प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 05:31 PM (IST)
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द कर दी है। वहीं इस बीच शिक्षा विभाग पंजाब ने छात्रों को लेकर एक फैसला लिया है। प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी जो सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं शिक्षा विभाग ने उन्हें बड़ी राहत दी है। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने स्वघोषणा पत्र के आधार पर बच्चों को दाखिला देने का निर्णय लिया है।
सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं ले पा रहे बच्चे
इस संबंध में वीडियो कांफ्रैंस के जरिए जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों की मीटिंग की गई। इस दौरान कहा गया कि बहुत से प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं, लेकिन कोरोना की स्थिति के चलते माता-पिता द्वारा फीस न जमा करवाने के चलते छात्रों को पिछली कक्षा पास करने को लेकर सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जा रहे। जिस वजह से विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने में मुश्किलें आ रही हैं।
पेरेंट्स से लिया जाएगा स्वघोषणा पत्र
वहीं अब इस पूरे मामले को देखते हुए शिक्षा विभाग ने फैसला लिया कि अगर विद्यार्थियों के पास सर्टिफिकेट नहीं है तो उनके पेरेंट्स से स्वघोषणा पत्र लिया जाए कि बच्चे ने पिछली कक्षा प्राइवेट स्कूल में पास कर ली है। अगर अभिभावक यह बताते हैं कि बच्चे की पिछली क्लास की परीक्षा नहीं हुई है तो उससे स्कूल प्रमुख इंटरनल एग्जाम लेकर उसके आधार पर दाखिला दे सकते हैं।