इंस्टाग्राम रील्स से परेशान पति ने पत्नी की हत्या कर शव को लगाया ठिकाने
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:54 PM (IST)

नारी डेस्क: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की आदत से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। मृतिका की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया और इस पर जमकर बवाल हुआ।
ममता देवी की हत्या और शव को गायब करने की कोशिश
मृतिका ममता देवी बिक्रमगंज के निवासी टीपू साह की पत्नी थीं। यह घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। पति ने हत्या के बाद शव को गायब करने की कोशिश की, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया। घटना की सूचना बुधवार को जैसे ही मृतिका के मायके वालों को मिली, वे पूरी तरह से नाराज हो गए और घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
मायके वालों का विरोध और सड़क जाम
जैसे ही ममता देवी के मायके वालों को घटना की सूचना मिली, वे अपने पूरे परिवार के साथ बिक्रमगंज पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने लगे। परिजनों ने बिक्रमगंज थाना के मुख्य गेट के पास आरा-सासाराम मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और आरोप लगा रहे थे कि पुलिस हत्यारे से मिली हुई है, जिसके कारण शव को गायब किया गया।
सड़क जाम के कारण मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्री वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लंबी दूरी के वाहन भी जाम में फंस गए, जिन्हें वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया। करीब दो घंटे तक चले इस जाम ने इलाके में हलचल मचा दी।
ये भी पढ़े: रेलवे स्टेशन पर खौफनाक हादसा, मालिक की लापरवाही से ट्रेन के नीचे आया कुत्ता
मृतिका की पारिवारिक पृष्ठभूमि
ममता देवी रोहतास जिले के राजपुर गांव की रहने वाली श्रीभगवान साह की 28 वर्षीय पुत्री थीं। उनकी शादी 2014 में बिक्रमगंज निवासी कागा साह के बेटे टीपू साह से हुई थी। ममता देवी के दो बच्चे हैं, एक बेटा अंगद कुमार और एक बेटी दर्पण कुमारी।
मृतिका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात टीपू साह ने फोन करके बताया कि ममता अब इस दुनिया में नहीं रही। इस खबर को सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों ने जल्द ही घटनास्थल की ओर रुख किया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद बिक्रमगंज थाना के थानाध्यक्ष ललन सिंह ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें समझाने की कोशिश की। पुलिस ने मृतिका के पति टीपू साह को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला इस बात की ओर इशारा करता है कि परिवारिक तनाव और व्यक्तिगत कारणों की वजह से लोग कभी-कभी खतरनाक कदम उठा लेते हैं। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सजा मिलेगी।