पति निकला हैवान! गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद लाश के पास खाया खाना, पी शराब, 2 दिन तक करता रहा...

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 06:20 PM (IST)

नारी डेस्क: बेंगलुरु से सामने आया एक ऐसा खबर जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। यहां एक 20 वर्षीय प्रभारी पति शिवम सहाने पर अपनी गर्भवती पत्नी सुमन (22) की हत्या का आरोप लगा है। बात डरावनी इसलिए भी है कि हत्या के बाद उसने मृत पत्नी के सामने खाना खाया, शराब पी और फिर सो गया। शव से बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद वीरवार की सुबह हनूर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेम विवाह से दर्दनाक अंत

शिवम सहाने मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे जबकि सुमन बेंगलुरु की थीं, जब दोनों ने छिपकर परिवारों की मर्जी के बिना विवाह किया था। शादी के छह महीने बाद दोनों किराए के छोटे से मकान में रहने लगे। शिवम एक पेंटर थे। तीन महीने में गर्भधारण हुआ लेकिन दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवम को संदिग्ध था कि सुमन का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है और इसी शक में अक्सर बहस होने लगी। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात को शिवम और सुमन के बीच फिर से झगड़ा हुआ और शिवम ने सुमन के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद दोनों अलग-अलग कमरों में सो गए। बताया जा रहा है कि उसी रात बेडरूम में सो रही सुमन की मौत हो गई। हालांकि उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे लेकिन पुलिस को संदेह है कि नाक से खून आना किसी जोरदार थप्पड़ की वजह से हो सकता है। 

PunjabKesari

अगले दिन शिवम ने सुमन को जगाया, जब जवाब नहीं मिला तो घर में खाना बनाया, खाया और काम पर चला गया। दोबारा शाम को आकर भी उसने शराब पी और खाना खाया, जबकि शव उसी कमरे में पड़ा था।  बुधवार की सुबह शिवम ने एक बार फिर से सुमन को जगाने की कोशिश की और तब उसे पता चला कि सुमन की जान जा चुकी है। अधिकारियों को सूचित करने के बजाय उसने अंडे की भुर्जी बनाई और लाश के पास बैठकर शराब पीते हुए खाया। इसके बाद शिवम ने शव को ठिकाने लगाने की सोची लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने यह विचार छोड़ दिया। बुधवार की सुबह वह घर से भाग गया।

ये भी पढ़े: संजय कपूर की मौत पर मां का दावा, कंपनी को भेजा लैटर , कहा- बेटे की Death Natural नहीं'

पुलिस में मामला दर्ज और गिरफ्तारी

जब दो दिन बाद मकान मालिक ने घर से बदबू आने की जानकारी दी, तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। हनूर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिवम सहाने को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने कहा, “महिला की मौत तीन दिन पहले हुई लग रही है। शव पर कोई बाहरी चोट नहीं थी, पर नाक से खून आना शक को बढ़ाता है यह जोरदार थप्पड़ की निशानी हो सकती है।” इस पर BN S 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static