मुझे अरेस्ट कर लो, मैंने उसका गला घाेंट दिया....  बेटी को थप्पड़ मारने पर पति ने पत्नी को दी मौत की सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 12:00 PM (IST)

नारी डेस्क: मां- बाप को अपने बच्चे का अच्छा-बुरा पता होता है। कई बार बच्चों पर सख्त होना भी जरूरी है, लेकिन एक महिला को अपनी बेटी को थप्पड़ मारने की ऐसी सजा मिली जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। महिला के पति ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद ही पुलिस थाने पहुंचकर अपना जुमर्क कबूल कर लिया।
 

यह भी पढ़ें: फिर नहीं मिलेगा शिव-पार्वती की कृपा पाने का इतना सुनहरा मौका
 

यह हैरान कर देने वाला मामला है  साइबर सिटी गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके का है। यहां अपने परिवार के साथ रह रही  ज्योति किसी बात पर गुस्से में आकर बेटी को पीट रही थी, यह बात उसके पति केतन को पसंद नहीं आई। जब केतन के इसका विरोध किया तो ज्योति ने उसे भी थप्पड़ जड़ दिया, इसके बाद आरोप ने अपना आपा खो दिया, पहले उसने पत्नी को मुक्का मारा और फिर पजामे की डोरी से उसका गला घोंट दिया।
 

यह भी पढ़ें:  बागेश्वर धाम में एक हफ्ते में दूसरी बार हुआ हादसा
 

जब तब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो गई थी, ज्योति की मौत हो चुकी थी। इसके बाद वह खुद अपना जुर्म कबूल करने थाने पहुंचा। यहां आकर वह बोला-  बोला एसएचओ साहब मैंने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है, मुझे अरेस्ट कर लो। उसके बताने पर पुलिस जब घर गई तो कमरे में ज्योति की लाश पड़ी थी। इसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। एक छोटे से विवाद ने दो बच्चों से उनकी मां भी छिन ली और पिता भी दूर हो गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static