अंधी भक्ति: कोरोना भगाने के लिए सैंकड़ों महिलाओं ने सिर पर उठा लिए पानी से भरे कलश
punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 01:04 PM (IST)
जहां एक तरफ लोग कोरोना की चपेट में आकर अपना दम तोड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर लापारवाही का ऐसा मामला देखने को मिला है जिससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना को इन जैसे लोगों ने ही निमंत्रण दिया है।
दरअसल, गुजरात स्थित साणंद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस घातक बीमारी से बचने के लिए जहां एक्सपर्ट और डाॅक्टर्स हमें सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं वहीं इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे यह लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
Gujarat: Despite COVID restrictions, women in large numbers gathered at Navapura village in Sanand, Ahmedabad district to offer prayers at the Baliyadev temple, yesterday
— ANI (@ANI) May 5, 2021
Action taken against 23 people including the Sarpanch of the village, says KT Kamaria, DySP, Ahmedabad Rural pic.twitter.com/5h6jiQN1Yx
बतां दें कि गुजरात स्थित साणंद में महिलाएं बड़ी संख्या में धार्मिक कार्यक्रम के लिए सड़कों पर इकट्ठी हुईं और सिर पर कलश रखकर बडि़या देव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए जा रही है, इन लोगों के अनुसार, ऐसा करने से कोरोना महामारी पर रोक लगेगी जिसके बाद भारी तादाद में ये महिलाएं सिर पर कलश रख सड़कों पर उतर आई।
वहीं, मंदिर पर जल चढ़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है उनपर पुलिस ने पेन्डेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हैरानी वाली बात यह है कि मंगलवार को ही गुजरात में 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, ऐसे में लोग सतर्कता बरतने की बजाय ऐसी खतरनाक लापारवाही कर रहे हैं जिसका अंजाम सिर्फ गुजरात के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए भयावह साबित हो सकता हैं।
#Gujarat. A large group of women participated in a religious procession to thank the diety for "protecting them against coronavirus." At least two such incidents were reported from Ahmedabad district. Over two dozen arrested by local police @DeccanHerald pic.twitter.com/BEyW6zBKNA
— satish jha. (@satishjha) May 5, 2021