क्या है Ghibli जिसने पागल कर दी दुनिया? आप भी बिना पैसे खर्च किए बना सकते हैं घिबली स्टाइल फोटो

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 05:05 PM (IST)

नारी डेस्क:  इन दिनों "ChatGPT पर स्टूडियो घिबली" को लेकर वायरल कंटेंट का ट्रेंड खूब चल रहा है, जहां लोग एआई की मदद से स्टूडियो घिबली की स्टाइल में तस्वीरें और कहानियां बना रहे हैं।  'स्टूडियो घिबली' (Studio Ghibli) एक प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसे अपने खूबसूरत और कलात्मक एनीमेशन फिल्मों के लिए जाना जाता है। चलिए जानते हैं क्यों हो रहे हैं इसके इतने चर्चे 

PunjabKesari
 स्टूडियो घिबली क्या है?

स्टूडियो घिबली की स्थापना वर्ष 198 में प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन निर्देशक हायाओ मियाज़ाकी (Hayao Miyazaki) और उनके साथी इसाओ ताकाहाता (Isao Takahata) ने की थी।  यह स्टूडियो कलात्मक, कल्पनाशील और भावनात्मक कहानियों को एनिमेट करने के लिए जाना जाता है।  इसकी फिल्मों में प्राकृतिक दृश्यों, फैंटेसी पात्रों और सांस्कृतिक प्रतीकों को खूबसूरती से दर्शाया जाता है।  
 स्टूडियो घिबली की एनीमेशन शैली दुनिया भर में मशहूर है।  

  PunjabKesari

 ChatGPT पर 'स्टूडियो घिबली' ट्रेंड क्यों हो रहा है?

हाल ही में, एआई जनरेटेड इमेजेसका ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें लोग स्टूडियो घिबली की स्टाइलमें चित्र बनवा रहे हैं।  ChatGPT जैसे एआई टूल्स और DALL·E जैसे इमेज जनरेटर का इस्तेमाल करके लोग घिबली स्टाइल में खूबसूरत एनीमेशनतैयार कर रहे हैं।  लोग अपने डेली लाइफ सीन्स, त्योहार, भारतीय पारंपरिक परिधान, और पौराणिक पात्रों को स्टूडियो घिबली स्टाइल में देखना पसंद कर रहे हैं।  यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  कुछ यूजर ने फिल्मों के हिट सीन घिबली स्टाइल में बनाए तो वहीं देवी-देवताओं की तस्वीरें भी इस स्टाइल में बनाई जा रही हैं। 

PunjabKesari

 ChatGPT और एआई पर घिबली स्टाइल में इमेज कैसे बनवाएं?

पहले ChatGPT खोलें और एक इमेज बनाने का निर्देश दें, जैसे 'शो में लैंडस्केप इन द स्टूडियो घिबली स्टाइल' फिर, अपनी पसंद के अनुसार रंग, कैरेक्टर या बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं। यह फीचर फिलहाल ChatGPT के पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आपके पास ChatGPT की प्रीमियम सदस्यता नहीं है, तो भी  Studio Ghibli-style पोर्ट्रेट बनाने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा भी लिया जा सकता है।  Craiyon, DeepAI और Playground AI जैसी कई ऐप्स ऐसी तस्वीरें बनाने में सक्षम है । इनसे Studio Ghibli-style पोर्ट्रेट बनाने के लिए अपनी इमेज अपलोड करें और अपनी पसंद का प्रॉम्प्ट डाल दें. इसके बाद कुछ ही पलों में आपकी तस्वीर बनकर तैयार हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static