चेहरे की डलनेस 1 बार ही गायब कर देंगे गुलाब के ये फेस पैक
punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 01:01 PM (IST)
गुलाब का फूल हर किसी को बेहद ही सुंदर लगता है। ऐसे में बहुत सी लड़कियां चेहरे पर निखार लाने के लिए टोनर की तरह गुलाब जल को यूज करती है। मगर इसकी ताजा पंखुड़ियों से फेसपैक बनाकर लगाने से स्किन संबंधी परेशानियां दूर होकर चेहरे पर निखार लाने में मदद मिलती है। ऐसे में चेहरे की डलनेस दूर कर साफ, ग्लोइंग, निखरा, मुलायम, जवां, गुलाबी निखार आने में मदद मिलती है। तो चलिए आप हम आपको गुलाब की पंखुड़ियों से 2 तरह के फेसपैक बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं...
1. गुलाब और संतरे के छिलके का फेस पैक
सामग्री:
संतरे के छिलके का पाउडर- 1, 1/2 चम्मच
गुलाब की पंखुड़ियां- 7-8
पानी- जरूरत अनुसार
फेस पैक बनाने और लगाने की विधि:
1. सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में सूखाएं।
2. सूखने के बाद इसे ब्लेंडर में ब्लेंड करके पाउडर बनाएं।
3. गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर उसे ब्लेंडर में डालकर पेस्ट बनाएं।
4. फिर एक कटोरी में दोनों चीजों को डालकर पानी की मदद से पेस्ट बनाएं।
5. तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
6. 15 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें।
7. बाद में इसे ताजे पानी से साफ करके तौलिए से टैप करते हुए चेहरा सुखाएं।
इस फेसपैक को लगाने से डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आने में मदद मिलेगी। दाग-धब्बे, पिंपल्स, झुर्रिया, डार्क सपोर्स, सनटैन की परेशानी दूर होकर स्किन साफ, मुलायम, ग्लोइंग और जवां नजर आएगी। साथ ही चेहरे की डलनेस दूर होकर चेहरा एकदम फ्रेश नजर आएगा।
2. गुलाब और शहद फेस पैक
सामग्री:
गुलाब की पंखुड़ियां- 7- 8
शहद- 1 बड़ा चम्मच
फेस पैक बनाने और लगाने की विधि:
1. सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर ब्लेंड करें।
2. तैयार पेस्ट में शहर मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
3. 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
4. इसे करीब10 मिनट तक लगा रहने दें।
5. बाद में गुनगुने पानी से धोएं।
इससे स्किन गहराई से साफ होगी। चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, पिंपल्स, झुर्रियां, झाइयां, सनटैन की परेशानी दूर होगी। त्वचा का रूखापन दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलेगी। ऐसे में स्किन साफ, निखरी, जवां व गुलाब की तरह गुलाबी व खिली-खिली नजर आएगी।