अपनी स्किन पहचाने और ट्राई करें ये 5 फेस पैक
punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 01:52 PM (IST)
आलू न केवल सब्जी बनाते वक्त काम आता है बल्कि इसकी मदद से आप चमकती और ग्लोइंग स्किन भी पा सकते हैं। आलू में कुदरती ब्लीचिंग तत्व होते हैं, जो चेहरे पर मैजूद पुराने से पुराना दाग, पिगमेंटेशन या फिर धूप की वजह से हुई स्किन टैनिंग को बहुत ही आसान तरीके से दूर कर सकता है। आइए जानते हैं आलू के रस से तैयार होने वाले 5 फेस पैक बनाने की विधि...
1. ग्लोइंग स्किन फेसपैक
सामग्री
आलू का रस- 3 बड़े चम्मच
शहद- 2 बड़े चम्मच
विधि
. एक कटोरी में दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. तैयार पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. 10- 15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे ताजे पानी से साफ कर लें।
फायदा
यह फेसपैक त्वचा को गहराई से साफ स्किन पर मौजूद गंदगी को निकालने में मदद करता है। आलू के रस में एंटी-एजिंग गुण होने से यह त्वचा को सुंदर , ग्लोइंग, मुलायम औकर जवं दिखाने में मदद करता है।
2. ग्लोइंग स्किन के लिए फेस मास्क
सामग्री
आलू का रस- 2 चम्मच
शहद (वैकल्पिक)0- ½ टीस्पून
नींबू का रस- 2 चम्मच
विधि
. एक कटोरी में तीनों चीजों को एकसाथ मिलाएं।
. तैयार पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. 10- 15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे ताजे पानी से साफ कर लें।
फायदा
.यह पैक चेहरे को ब्लीच करने में काम करता है। एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर चीजें होने से यह त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ कर बंद पोर्स को खोलने और स्किन टोन को हल्का करने में फायदेमंद होता है। इसके साथ ही त्वचा में सही मात्रा में नमी मिलती है। चेहरा नेचुरली ग्लो करता है।
3. ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क
सामग्री
आलू (उबले और छिले हुए)- 3
चम्मच दूध- 2 बड़ा
ओट्स- 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्मच
विधि
. एक कटोरी में आलू को मसलें।
. अब उसमें बाकी की सामग्री डालकर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
. तैयार फैसपैक को अपने चेहरे पर लगाएं 30 मिनट तक लगाएं।
. तय समय के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
फायदा
यह स्किन में जमा एक्सट्रा ऑयल साफ कर गहराई से गंदगी हटाने में मदद करता है।
4. पिगमेंटेशन के लिए फेस पैक
सामग्री
आलू का रस- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
चावल का आटा- 1 चम्मच
नींबू का रस (वैकल्पिक)- 1 चम्मच
विधि
. एक कटोरी में सभी चीजें डालकर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
. तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाकर 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
. फेस पैक के सूखने के बाद चेहरे पर थोड़ा पानी लगाए फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसे उतार दें।
. बाद में चेहरे को पानी से धो लें।
फायदा
चावल चेहरे की डेड स्किन को साफ कर नई स्किन दिलाने में मदद करता है। आलू का रस सनटैन से झुलसी स्किन को ठीक कर चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट से छुटकारा दिलाता है। नींबू चेहरे की रंगत को निखारने के साथ ढीली पड़ी स्किन को टाइट करने में मदद करता है। शहद त्वचा में नमी पहुंचाकर स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं से राहत दिलाता है।
5. पिंपल्स के लिए फेस मास्क
सामग्री
आलू का रस- 1 बड़ा चम्मच
चम्मच शहद- 1 बड़ा
टमाटर का रस- 1 बड़ा चम्मच
विधि
. एक कटोरी में तीनों चीजों को एकसाथ मिलाएं।
. तैयार पैक को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
. 10 मिनट के बाद इसे पानी से साफ कर लें।
फायदा
यह पैक चेहरे के बंद स्किन पोर्स को खोलकर उसमें जमा गंदगी को अच्छे से साफ करने में मदद करता है। स्किन एलर्जी की परेशानी दूर हो चेहरा सुंदर, ग्लोइंग और साफ नजर आता है।