दर्दनाक फेशियल वैक्सिंग को कहें अलविदा, अनचाहे बालों के लिए लगाएं देसी पैक

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 11:03 AM (IST)

क्या आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं? चेहरे के बाल आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं। हालांकि कुछ लड़कियां अनचाहे बालों के लिए वैक्सिंग, थ्रेडिंग, लेजर ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं लेकिन इससे बाल जल्दी आते हैं तो वहीं लेजर ट्रीटमेंट लेना हर किसी के बजट में नहीं होता। अगर आपको हर कुछ हफ्तों में सैलून जाना मुश्किल लगता है या आपका बजट कम है तो यहां हम आपको एक पैक बताएंगे, जिससे आप चेहरे के बालों को प्राकृतिक रूप से हटा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं नेचुरल पैक और वैक्सिंग बनाने की तरीका

नींबू-शुगर पैक

1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच दरदरी पीसी चीनी को मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर बालों की विपरीत दिशा में मसाज करते हुए पैक को साफ कर लें। नियमित ऐसा करने से बालों नेचुरल निकल जाएंगे और दोबारा भी नहीं आएंगे। साथ ही इससे स्किन भी ग्लो करेगी। ध्यान रखें कि पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।

PunjabKesari

नींबू वैक्सिंग बनाने व लगाने का तरीका

• दो बड़े चम्मच चीनी और नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। मिश्रण को लगभग तीन मिनट तक गर्म करें और फिर पतला करने के लिए थोड़ा पानी डालें।
• पेस्ट के ठंडा हो जाने पर कॉर्नस्टार्च को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं और पेस्ट को बालों के बढ़ने की दिशा में फैलाएं।
• इसके बाद, एक वैक्सिंग स्ट्रिप या एक सूती कपड़े का उपयोग करें और बालों को विकास की विपरीत दिशा में बाहर निकालें।

PunjabKesari

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

• चीनी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटिंग एजेंट है और गर्म चीनी  बालों से चिपक जाती है लेकिन त्वचा से नहीं। इससे बाल आसानी से निकल जाते हैं और साथ में डेड स्किन भी।
• नींबू का रस त्वचा के बालों के लिए एक प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है और त्वचा की टोन को हल्का करने में भी मदद करता है।
• शहद त्वचा को मॉइश्चराइजिंग करने में मदद करता है। इससे वैक्सिंग के बाद स्किन ड्राई नहीं होती।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static