चेहरे के अनचाहे बाल हटाएगी घर पर बनीं Katori Wax, यूं करें इस्तेमाल
punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 06:29 PM (IST)
लड़कियां आजकल हाथों पैरों की वैक्स के साथ-साथ चेहरे की वैक्स भी करवाने लगी हैं। चेहरे पर आए अनचाहे बाल सारी खूबसूरती को खराब कर देते हैं। वैसे तो चेहरे पर वैक्स करवाने से बचना चाहिए लेकिन अगर आपके बहुत ज्यादा बाल हैं तो ही आप वैक्स करवाएं। ऐसे में आज हम आपको होममेड वैक्स बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से ना सिर्फ चेहरे के अनचाहे बाल दूर होंगे बल्कि टैनिंग और ब्लैकहेड्स की समस्या से भी राहत मिलेगी। तो चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं कटोरी वैक्स...
सामग्री
पानी- 3 टेब्लस्पून
चीनी- 6 टेब्लस्पून
शहद- 2 टेब्लस्पून
नींबू का रस- 1/2 चम्मच
कैसे बनाएं कटोरी वैक्स
इसके लिए सबसे पहले इन सभी चीजों को एक बर्तन में डालकर धीमी आंच पर चीनी घुलने तक गर्म करें। इन सामग्री को गर्म करते हुए बार-बार हिलाते रहें। अब तैयार की गई इस वैक्स को कटोरी में डालें। नेचुरल चीजों से बनी होमममेड वैक्स तैयार है।
केसै करें कटोरी वैक्स अप्लाई
कटोरी वैक्स को थोड़ा ठंडा करने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें। पहले चेहरे पर कोई भी टेल्कम पाउडर लगाएं। अपर लिप पर वैक्स की मोटी लेयर अप्लाई करने के बाद उसे हाथों से थपथपाएं। अब कुछ सेकेंड के बाद हाथों का इस्तेमाल कर झटके से वैक्स को खींचें। ऐसे ही थोड़ा-थोड़ा कर वैक्स को पूरे चेहरे पर लगाएं। उसके बाद एलोवेरा जैल अपने चेहरे पर लगाएं।