सिल्की व शाइनी बालों के लिए घर पर मिनटों में बनाएं Hair Gel

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 06:17 PM (IST)

कई बार बालों को शैंपू करने के बाद भी ये उलझे व रूखे लगते हैं। ऐसे में बालों को सुलझाने में मुश्किल होती है। साथ ही ये दिखने में भी बेजान और रूखे नजर आते हैं। एक्सर्ट्स के अनुसार, हमारे बालों को शैंपू के बाद जेल की जरूरत होती है। इसकी मदद से बालों का उलझना बंद होता है। साथ ही सिल्की व शाइनी होने में मदद मलती है। वैसे तो बाजार में बहुत सी हेयर सीरम मिलते हैं। मगर इनमें कैमिकल होने से बाल खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको होममेड सीरम बनाने व लगाने का तरीका बताते हैं...

सामग्री

गुलाब जल - 4-5 बड़े चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल- 1 आप इसकी जगह पर 1/2 चम्मच बादाम का तेल  ले सकती है
स्प्रे बोतल - 1

विधि

. सबसे पहले एक बाउल में गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाएं।
. इसे स्मूद सा पेस्ट होने तक मिलाएं।
. अब इसमें विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल या बादाम तेल मिलाएं।
. आपका हेयर सीरम बनकर तैयार है।
. इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें।
. आप इसे आसानी से 10 से 15 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकती है।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

. से इस्तेमाल करने से पहले बालों को धो लें।
. फिर स्प्रे बोतल को हिलाकर शेक करें।
. फिर हल्के गीले बालों की लेंथ पर हेयर सीरम की कुछ बूंदें स्प्रे करें।
. इसे हाथों की मदद से सुखाएं।
. इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको यह हेयर जेल बालों की जड़ों पर नहीं लगाना है।

आप कही जाने से पहले भी बालों पर लगा सकती है। इसके लिए बस आपको बाल थोड़े से गीले करने होंगे।

PunjabKesari

हेयर जेल लगाने के फायदे

. सभी चीजें नेचुरल होने से बालों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
. इससे रूखे-बेजान बालों को गहराई से पोषण मिलता है।
. बालों का उलझना बंद होकर जल्दी से सुलझने में मदद मिलेगी।
. इससे बालों का रूखापन बंद होकर बाल शाइनी व सिल्की नजर आते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static