हर दूसरे दिन पेट हो जाता है खराब तो क्या करें?

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 01:04 PM (IST)

कुछ लोगों को शिकायत रहती है कि उनका पेट हर दूसरे दिन खराब हो जाता है। दस्त, डायरिया, कब्ज, एसिडिटी, पेट दर्द जैसी बार-बार होने वाली समस्याओं के कारण खाना-पीना भी मुश्किल हो जाता है। इसका कारण काफी हद तक गलत खानपान व बिगड़ी दिनचर्या भी है। इसके कारण डिहाइड्रेशन, अल्सर, आंतों में सूजन जैसी कई गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए पेट का सही होना बहुत जरूरी है।

सबसे पहले जानिए बार-बार पेट खराब होने की वजह

बार-बार पेट खराब होने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे...

. अनहाइजीनिक खाना या पानी
. बैक्टीरिया से दूषित हुए भोजन या पानी का सेवन करने से (Contaminated food and water)
. वायरल इंफेक्शन जैसे- हेपेटाइटिस, नोरोवायरस या रोटावायरस
. इरिटेबल बाउल सिंड्रोम
. किसी फूड आइटम से एलर्जी
. फूड पॉयजनिंग
. लिवर में खराबी

PunjabKesari

अक्सर पेट खराब रहता है तो दवा नहीं अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

नारियल पानी

नारियल पानी से शरीर में फ्लूइड्स बैलेंस सही रहता है और इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। साथ ही इसमें कई एंजाइम्स भी होते हैं, जो पेट को सही रखते हैं।

जीरे का पानी

सुबह खाली पेट 1 कप जीरे का पानी पीने से भी आराम मिलता है। इसकी एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज आंतों को नुकसान पहुंचा रहे बैक्टीरिया का खात्मा करते हैं। इसके अलावा अजवाइन भी पेट की समस्याओं में काफी असरदार है।

दही खाएं

रोजाना 2 बार 1 कटोरी दही में काली मिर्च व चुटकीभर नमक मिलाकर खाने से पाचन तंत्र सही रहेगा और पेट की दिक्कतें नहीं होंगे। दही में प्रोबायोटिक्स यानी गुड बैक्टीरिया होते हैं, जो इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं।

PunjabKesari

सेब का सिरका

एक गिलास पानी में 1 चम्मच सिरका डालकर पीने से भी पेट की दिक्कतें नहीं होती। इसके अलावा इसके अम्लीय गुण आंतों को भी सुरक्षित रखते हैं।

अदरक

अपसेट पेट के लिए अदरक भी काफी कारगार है। इसके लिए 1 गिलास दूध में एक चम्मच अदरक पाउडर मिलाकर सोने से पहले पीएं।

केला और आलू खाएं

इनमें पोटेशियम के अलावा पेक्टिन नामक घुलनशील फाइबर होता है ,जो आंत को डिटॉक्स करता है। साथ ही इससे पेट की दिक्कतें भी नहीं होती। उबले आलू में चुटकीभर नमक व काली मिर्च डालकर खाएं।

PunjabKesari

पुदीना

पुदीना एक ऐसा आयुर्वेदिक हर्ब है, जिसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। पाचन क्रिया को सुधारने के लिए आप पुदीने की चाय, काढ़ा या चटनी ले सकते हैं।

बेल का शरबत

बेल या श्रीफल का शरबत भी पेट को बांधने का काम करता है। इसमें मौजूद फाइबर खाना पचाने में भी मदद करता है।

दालचीनी

एक कप पानी में 1/2 टीस्पून दालचीनी पाउडर उबालकर दिन में 2 बार पीएं। इससे भी पेट की बीमारियां दूर रहेंगी।

एलोवेरा जूस

भोजन से 30 मिनट पहले 15-20ml एलोवेरा जूस का सेवन करें। यह पेट की खराबी या बीमारी को ठीक करने में बहुत कारगार है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static