इन टिप्स को अपनाकर मानसून सीजन में घर को दें डिफरेंट लुक

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 03:56 PM (IST)

मानसून सीजन में आप अपने घर को नया या डिफरैंट लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको  घर के इंटीरियर में कुछ बदलाव करने होंगे। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ डैकोरेशन टिप्स बता रहे हैं—

PunjabKesari

•मानसून सीजन में बारिश का मजा बालकनी में ही आता है। बालकनी की खाली स्पेस में आप प्लास्टिक या फिर बैंबू फर्नीचर रखें। जिस पर बैठकर आप आराम से बारिश का मजा ले सकती हैं।

PunjabKesari

•बलकनी की सजावट के लिए रंग-बिरंगे फूलों के पौधों के साथ हैंगिग प्लांट्स और विंड चाइम लगा सकती हैं।

PunjabKesari

•बारिश के सीजन में अपने घर को न्यू लुक देते हुए सजावट के लिए लाल, हरा, पीला और बैंगनी रंगों का अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

•मानसून में हैवी पर्दों की जगह हलके फैब्रिक और कलर वाले पर्दों का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो लेस वाले ट्रासपेरेंट पर्दे भी ट्राई कर सकती हैं। पर्दे हलके होने से घर में रोशनी और हवा अंदर आएगी।

PunjabKesari

•बैडशीट और कुशन कवर भी चेंज करें। बारिश में फ्लोरल और ट्रॉपिकल प्रिंटेड बैडशीट और कुशन कवर का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

• घर को रिफ्रैशिंग लुक देने के लिए इंडोर प्लांट्स जैसे- मनी प्लांट्स जरूर लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Shiwani Singh

Related News

static