बप्पा के स्वागत के लिए इस तरह Decorate करें घर, विघ्नहर्ता हो जाएंगे प्रसन्न
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 03:34 PM (IST)
10 दिनों तक मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरु होने में कुछ ही दिन बचे हैं। पूरे भारत में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, इस दौरान लोग घरों में गणपति की स्थापना करते हैं। गणपति के स्वागत से पहले घर सजाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी अपना घर सजाने की सोच रहे हैं तो आपको आज कुछ डेकोर आइडियाज बताते हैं....
प्लास्टिक के पेपर से इस तरह के फूल बनाकर आप मंदिर की डेकोरेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आर्टिफिशियल फूल और हरी पत्तियों के साथ आप बप्पा के विराजमान होने के लिए जगह सजा सकते हैं।
पिंक कलर के पर्दे आप लगाकर आप बप्पा के पूजा स्थल को खुशनुमा बना सकते हैं।
प्लास्टिक के कागज पर रंग-बिरंगे कलर्स और पीछे ऐसे छोटे-छोटे स्टोन लगाकर आप अपना घर और भी अच्छी तरह से सजा सकते हैं।
फ्रेश फूल आपके मंदिर को कुछ हटके लुक देंगे। ऐसे में आप चाहे तो फूलों के साथ मंदिर की डेकोरेशन कर सकते हैं।
बप्पा के लिए आप इस तरह का झूमर लगाकर घर में बप्पा को विराजमान करने के लिए स्थल सजा सकते हैं।
सिंपल सी इस तरह की डेकोरेशन के साथ भी आप बप्पा को बैठने का स्थान सजा सकते हैं।
विघ्रनहर्ता के बैठने के लिए इस तरह का आसन बनाकर और ऊपर फूल व हरी पत्तियां लगाकर मंदिर को डेकोरेट कर सकते हैं।
सिंपल फूलों से बनी मालाएं और ग्रीनरी लुक भी आपके घर को एक अलग लुक देगी। ऊपर इस तरह के झूमर और उनमें फूल लगाकर आप मंदिर की डेकोरेशन कर सकते हैं।
व्हाइट और लाल फूलों के साथ सिपल तरीके से आप बप्पा को विराजमान करने के लिए स्थान सजा सकते हैं।