Basant Panchami Special: पीले रंग से दें घर को सुंदर व क्लासी लुक
punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 01:08 PM (IST)

बसंत पचंमी का तयोहार भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन फसल के कारण पूरी धरती पीली दिखाई देती है। देवी सरस्वती को पीला रंग अतिप्रिय होने से इस दिन खासतौर पर इसी रंग के कपड़े पहनने जाते हैं। साथ ही इसी रंग की मिठाई देवी मां को भोग लगाई जाती है। बात पीले रंग की करें तो इसे पवित्रता, साकारात्मकता, सादगी, शांति व खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप चाहे तो इस रंग को अपने घर की डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बसंत के शुभ अवसर पर यैलो कलर से घर को डेकोरेट करने के कुछ बेहतरीन आइडियाज देते हैं।
घर के किचन में पीले रंग को शामिल कर सकते हैं।
इस तरह का किचन भी सुंदर लगेगा।
आप किचन की कैबिनेट को पीले रंग से पेंट करवा सकते हैं।
ड्राइंग रूम की दीवार को यैलो पेंट करवा अच्छा आइडिया रहेगा।
घर की दीवारों के अलावा इस रंग के पर्दे भी चुन सकते हैं।
दीवारों के साथ मैचिंग पर्दे भी अच्छे लगेंगे।
पीले रंग को शांति व शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इसे बेडरुम में इस्तेमाल करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
पीले रंग की दीवार के साथ बेडशीट भी इस रंग की सुंदर लगेगी।
घर पर यैलो रंग का फर्नीचर रखें।
सफेद के साथ यैलो कंबीनेशन का सोफा सेट भी सुंदर लगेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी