फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर: मशहूर एक्टर की दर्दनाक मौत, स्विमिंग के दौरान समंदर में डूबे
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:27 PM (IST)

नारी डेस्क: कोस्टा रिका से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अमेरिका के जाने-माने एक्टर और सिंगर मैल्कम-जमाल वार्नर का निधन हो गया है। 54 वर्षीय अभिनेता कोस्टा रिका के एक समुद्री तट पर स्विमिंग करते वक्त तेज लहरों में बह गए और उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई।
तैरते वक्त आई तेज लहर और ले गई अपनी साथ
यह हादसा रविवार को हुआ जब मैल्कम कोस्टा रिका के लिमोन प्रांत स्थित प्लाया कोक्लेस बीच पर समुद्र में तैरने गए थे। तैरते समय अचानक तेज लहरें उठीं और वे उनकी चपेट में आ गए। वह लहरों के साथ बहते चले गए और डूबने लगे। मौके पर ही दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
इस घटना की पुष्टि कोस्टा रिका के न्यायिक जांच विभाग (Judicial Investigation Department) द्वारा की गई है। यह हादसा दोपहर के समय हुआ और जैसे ही ये खबर फैली, हॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।
मैल्कम-जमाल वार्नर का शानदार करियर
मैल्कम-जमाल वार्नर अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अभिनेता और गायक थे। उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान 1980 के दशक के हिट टीवी शो 'द कॉस्बी शो' से मिली, जिसमें उन्होंने हक्सटेबल परिवार के बेटे थियो का किरदार निभाया था। यह शो 1984 से 1992 तक एनबीसी चैनल पर चला था और उन्होंने इसके 197 एपिसोड्स में काम किया था। 1986 में उन्हें इस शो में बेहतरीन अभिनय के लिए एमी अवॉर्ड के लिए नामांकित भी किया गया था।
ये भी पढ़ें: ऑटो में पकड़कर बच्चे को Pitbull से कटवाता रहा शख्स, देखें Viral Video
टीवी और फिल्मों में भी शानदार योगदान
'द कॉस्बी शो' के बाद भी मैल्कम कई अन्य सफल प्रोजेक्ट्स में नज़र आए। उन्होंने 'मैल्कम एंड एडी' (1996-2000) नामक टीवी शो में कॉमेडियन एडी ग्रिफिन के साथ काम किया। साल 2010 में उन्हें बीईटी सिटकॉम 'रीड बिटवीन द लाइन्स' में भी देखा गया।
इसके अलावा, मैल्कम टीवी शोज़ 'द रेजिडेंट', 'अमेरिकन क्राइम स्टोरी' और फिल्मों में भी सक्रिय रहे। साल 2008 में उन्होंने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'फूल्स गोल्ड' में भी अहम भूमिका निभाई थी।
फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
मैल्कम-जमाल वार्नर के निधन की खबर सुनते ही उनके फैंस, साथियों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों में गहरा दुख है। वे न केवल एक प्रतिभाशाली कलाकार, बल्कि एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थे। उनकी अचानक और दर्दनाक मौत ने सभी को चौंका दिया है। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी यादों को साझा कर रहे हैं।
मैल्कम-जमाल वार्नर के अभिनय और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वे हमेशा अपने काम और मुस्कान के ज़रिए लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे।