कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने Rozlyn Khan को दिया करारा जवाब, बोलीं- मुझे तो…"

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 03:33 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी बीमारी को लेकर हमेशा खुलकर बात की है। पिछले साल हिना ने जब यह खुलासा किया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह स्टेज 3 पर हैं, तो उनके फैंस हैरान रह गए थे। हालांकि, इस मुश्किल वक्त में भी हिना ने हिम्मत नहीं हारी और हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड बनाए रखा।

रोजलिन खान ने लगाए गंभीर आरोप

हाल ही में मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर को लेकर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। रोजलिन ने सोशल मीडिया पर हिना की मेडिकल रिपोर्ट शेयर की और दावा किया कि हिना को स्टेज 3 नहीं, बल्कि स्टेज 2 कैंसर था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिना ने अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।]

PunjabKesari

रोजलिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया। रिपोर्ट में हिना का नाम और उनकी उम्र 37 साल लिखी थी, लेकिन बाकी जानकारी छुपाई गई थी। रोजलिन ने लिखा, "मेडिकल मिशन इन्फॉर्मेशन अलर्ट! यह रिपोर्ट ध्यान से पढ़ें। मेरे पास अन्य डॉक्यूमेंट्स भी हैं, जो अस्पताल की आधिकारिक मुहर के साथ एक सोर्स ने मुझे दिए हैं।" रोजलिन का कहना है कि हिना ने अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर बताया, ताकि वह झूठी सहानुभूति बटोर सके।

हिना खान ने दिया जवाब वीडियो के जरिए

इन आरोपों के बाद हिना खान ने सीधे तौर पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने एक वीडियो शेयर करके अपने तरीके से जवाब दिया। वीडियो में हिना बाथरोब पहने हुए जूस पीती हुई और रिलैक्स मूड में नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "मैं उस स्टेज पर हूं, जहां अब किसी की बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने ऑरा को क्लीन कर रही हूं। एक टाइम पर एक सिप।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

इससे पहले भी हिना ने समुद्र के किनारे बैठी हुई अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह आराम करती हुई दिख रही थीं। उस तस्वीर में उन्होंने लिखा था, "रानी की तरह अपनी जिंदगी जी रही हूं। बहुत सारा प्यार और पॉजिटिविटी भेज रही हूं।"

फैंस ने हिना को बताया स्ट्रॉन्ग

हिना खान के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट किया। कई लोगों ने कहा कि हिना ने हमेशा सच बोला है और वह इस मुश्किल दौर में भी मजबूती से खड़ी हैं। वहीं, कुछ लोगों ने रोजलिन के आरोपों को फिजूल का विवाद बताया और कहा कि किसी की बीमारी पर सवाल उठाना अनुचित है, खासकर तब जब वह इस लड़ाई को हिम्मत और धैर्य के साथ लड़ रही हो।

PunjabKesari

उनके फैंस भी उन्हें इस मुश्किल समय में सपोर्ट कर रहे हैं और रोजलिन के आरोपों को नकारते हुए हिना के हौसले को सराह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static