सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर नहीं बनना चाहते थे हिमेश, इस वजह से चुना यह करियर
punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 05:31 PM (IST)

बॉलीवुड के फेमस सिंगर हिमेश रेशमियां का आज जन्मदिन है। वह आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे है। सिगिंग से लाखों के दिलों में राज करने वाले हिमेश का जन्म 23 जुलाई 1973 को गुजरात में हुआ। हिमेश 11 साल के थे जब एक एक्सीडेंट में उनके भाई की मौत हो गई। पिता की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने संगीत में करियर बनाया। चलिए हिमेश के जन्मदिन हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
- अपने यूनिक स्टाइल की गायकी से फेमस हिमेश का आज हैं 'बर्थ डे'
- देश ही नहीं, विदेश में चलता है इनके टैलेंट का जादू
- फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से शुरू किया करियर
- डेब्यू गाने के लिए मिला फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू सिंगर का अवॉर्ड
- सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर नहीं बनना चाहते थे हिमेश
- 11 साल की उम्र में बड़े भाई को खोने के बाद हिमेश ने चुना म्यूजिक करियर
- 16 साल की उम्र में बतौर प्रोड्यूसर शुरू किया काम
- पहले भारतीय जिन्होंने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में किया परफॉर्म
- हिमेश के म्यूजिक की वजह से ही बॉलीवुड को मिली दीपिका पादुकोण
- 2017 में शादी के 22 साल बाद पहली पत्नी कोमल को दिया तलाक
- इसी साल मई में टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर से की दूसरी शादी
- अब तक 700 गाने गाए और 120 गानों को किया कम्पोज