'इमली' फेम Actress हेतल यादव का एक्सीडेंट, फ्लाईओवर से गिरते-गिरते बची जान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 11:51 AM (IST)

टीवी की मॉस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हेतल यादव के फैंस के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। टीवी के फेमस शो 'इमली' में शिवानी राणा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस हेतल यादव का कार से एक्सीडेंट हो गया है। इस दौरान वह शूटिंग से घर के लिए लौट रही थी। आपको बता दें कि एक्ट्रेस खुद ड्राइव कर रही थी कि उन्हें अचानक से एक कार ने टक्कर मार दी। लेकिन हेतल को ज्यादा चौट नहीं आई परंतु वह एक्सीडेंट के कारण सदमे में पहुंच गई हैं।
एक्ट्रेस ने बताई एक्सीडेंट की घटना
एक नामी वेबसाइट से बात करते हुए हेतल ने बताया कि - 'मैंने कल रात लगभग 8:45 पर पैकअप किया था और फिल्म सिटी से घर पहुंचने के लिए निकली थी, जैसे ही जेवीएलआर हाइवे पर मेरी कार पहुंची तो एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद मेरी कार घसीटते हुए एक फ्लाईओवर के किनारे तक पहुंच गई और गिरने ही वाली थी। मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाकर और बैलेंस बनाते हुए ट्रक के सामने कार को रोक दिया फिर अपने बेटे को फोन किया। इसके बाद मैंने अपे बेटे को पुलिस को सूचित करने के लिए कहा क्योंकि मैं घटना के बाद से ही सदमें में चली गई हूं, लेकिन सौभाग्य की बात यह है कि मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ और मुझे सुबह जल्दी सेट पर रिपोर्ट करना पड़ा।'
डांसर के रुप में शुरु किया था करियर
हेतल यादव ने बॉलीवुड फिल्मों में एक डांसर के रुप में काम शुरु किया था। लेकिन इसके बाद वह एक्टिंग में चली गई थी। इन दिनों वह टीवी सीरियल 'इमली' में नजर आ रही हैं। 'इमली शो' में वह 'शिवानी राणा' का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वह टीवी की मॉस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी ज्वाला का किरदार निभा चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

UP Crime: बाराबंकी में जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या, चचेरे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली