धर्मेंद्र की सेहत में हो रहा सुधार, ही-मैन के 90वें बर्थडे के लिए खास प्लानिंग कर रही हैं हेमा मालिनी

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:32 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें हाल ही में स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी अब घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। एक सूत्र के अनुसार परिवार अब अगले महीने दोहरे जश्न की तैयारी कर रहा है, एक तो 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन और दूसरी बेटी ईशा देओल के लिए एक पार्टी। इस बार पूरा देओल परिवार बड़े ही धूम-धाम से जश्न मनाएगा। 

PunjabKesari
बॉलीवुड हंगामा के एक सूत्र के अनुसार, बॉलीवुड के ही-मैन की सेहत में सुधार हो रहा है। इसलिए, हेमा मालिनी और परिवार अब उनके 90वें जन्मदिन की तैयारी जोर-शोर से कर रहा है।  मीडिया पोर्ट के एक सोर्स ने कहा-‘अगर भगवान ने चाहा, तो हम अगले महीने दो जन्मदिन मनाएंगे- धरमजी का और ईशा का’। दरअसल इस महीने 2 नवंबर को ईशा देओल का जन्मदिन था, लेकिन पिता की तबीयत खराब होने की वजह से एक्ट्रेस ने जश्न नहीं मनाया।

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि ईशा अपने पिता के ठीक होने का इंतजार कर रही थी, अब वह उनके साथ ही जश्न मनाएंगी।  हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने के दौरान, शाहरुख खान और सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सितारों ने उनका हालचाल जानने के लिए उनसे मुलाकात की थी। बुधवार, 12 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अमिताभ बच्चन उनके घर गए थे। हालांकि, इस दौरान कई सितारों ने मीडिया की आलोचना भी की है, क्योंकि मीडिया देओल परिवार का अत्यधिक पीछा कर रहा था और उनकी निजता में दखल दे रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static