अगले 2 दिन नहीं थमेगी बारिश, इन जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 09:21 AM (IST)

भारत में इस मानसून ऋतु में अब तक सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से यह के अनुसार, झारखंड, राजस्थान और लद्दाख जैसे कुछ राज्यों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई है। वहीं अभी भी बारिश से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 48 घंटों में एमपी, यूपी और राजस्थान में भयंकर बारिश का दौर जारी रहेगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि मध्य प्रदेश, यूपी और राजस्थान में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आंकड़ों के मुताबिक, एक जून से 16 जुलाई के बीच देश में 331.9 मिमी बारिश हुई, जो इस अवधि की सामान्य वर्षा 304.2 मिमी से लगभग नौ प्रतिशत अधिक है, लेकिन यह औसत बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय विभिन्नता को इंगित नहीं करता। आईएमडी के मुताबिक, झारखंड में सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक बारिश हुई, यहां सामान्यतः 348.9 मिमी बारिश होती है, जबकि यहां अबतक 595.8 मिमी बारिश हुई है। राजस्थान में भी सामान्य से 116 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
हरियाणा, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत तक अधिक बारिश हुई है।आईएमडी द्वारा मई में जारी पूर्वानुमान में कहा गया था कि भारत में जून-सितंबर मानसून के मौसम में 87 सेंटीमीटर की दीर्घकालिक औसत (50 वर्ष का) वर्षा का 106 प्रतिशत होने की संभावना है। इस औसत के 96 से 104 प्रतिशत के बीच वर्षा को ‘सामान्य' माना जाता है। मानसून भारत के कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, जो लगभग 42 प्रतिशत आबादी की आजीविका का आधार है तथा सकल घरेलू उत्पाद में 18.2 प्रतिशत का योगदान देता है।