पानी में बही गाड़ियां बादल फटने से जूनागढ़ में हुए बुरे हालात, मौसम विभाग ने दिया Alert
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 03:25 PM (IST)
बारिश ने कई राज्यों में त्राहि-त्राहि मचा दी है। कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही हो रही है। अब वहीं हाल ही में गुजरात के जूनागढ़ में बादल फट गया है जिसके कारण गाड़ियां, जानवर तेज पानी में बहते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तेप पानी के कारण बुजुर्ग शख्स के पानी में बह रहे हैं। बीते दिन गुजरात के जूनागढ़ में बादल फटा है जिसके कारण अब वहां पर लोगों का बुरा हाल हो रहा है।
मौसम विभाग ने जारी किया भारी अलर्ट
बादल फटने के बाद मौसम विभाग ने 23 जुलाई यानी की आज भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, पहली बार ऐसा हुआ कि जूनागढ़ में ऐसा हाल हुआ है। बादल फटने के कारण यहां पर गाड़ियां ही नहीं पानी में बही बल्कि लोगों के घर में भी पानी घुस गया था। जूनागढ़ के अलावा नवसारी भी बदल फटने से प्रभावित हुआ है। पानी का बहाव इतना तेज था कि बुजुर्ग भी उसमें बह गए। हालांकि उन्हें बाद में पुलिस ने बचा लिया है।
Prayers for Gujrat!!! #GujratFlood
— #शिवसैनिक अनघा आचार्य Anagha Acharya (@AnaghaAcharya) July 23, 2023
डबल इंजिन सरकारचे #गुजरात_मॉडेल!! pic.twitter.com/yemgfaiOE3
कमर तक पहुंचा पानी
इसके अलावा बारिश के कारण भी कुछ पास के क्षेत्रों में और बाजारों में पानी चला गया है। खुद को बचाने के लिए लोग पानी में चलते हुए भी कई बार दिखे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नवसारी जिले और जलालपोर तालुका में सुबह 06 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक लगभग 303 और 276 किलोमीटर बारिश हो चुकी है। इसके अलावा कुछ और जिले जैसे देवभूमि द्वारका, भावनगर, भरुच, सूरत, तापी, वलसाड और अमरेली में भी काफी तेज बारिश हुई है।
This is happening in Gujarat, and the honorable Home Minister has reached out to the Gujarat CM suo moto. However, the same prompt action was missing when Delhi was facing floods with rising Yamuna levels. Such selective approaches raise concerns. #GujratFlood pic.twitter.com/LXxF1ajRrX
— Kaustav Mitra (@Kaustav_Mitra_) July 23, 2023
एसपी ने दी लोगों को बाहर न निकलने की सलाह
भारी बारिश के चलते जूनागढ़ के एसपी ने लोगों से निवेदन किया है कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें। सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि जहां बनी बेसमेंट भी पानी भर गया था। पानी का बहाव इतना तेज है कि लोग इसमें बहते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने भी 22 से लेकर 26 जुलाई तक उत्तरी गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में मछलियां पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी है।
बादल फटने के अगले दिन भी पानी में डूबा जूनागढ़: सैकड़ों कच्चे मकान गिरे, कई जानवरों की मौत; लोगों को घर से बाहर न निकलने के निर्देश #GujratFlood pic.twitter.com/rU9mhRmyi8
— Amber's (@ambernewss) July 23, 2023