हरियाणा पुलिस का खुलासा: ज्योति ने पाकिस्तान के खुफिया एजेंट से नहीं की शादी, न ही धर्म बदला

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 02:27 PM (IST)

नारी डेस्क: हिसार पुलिस ने यह साफ किया कि कई खबरें, जो ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के खुफिया एजेंट से शादी करने और धर्म बदलने से संबंधित थीं, पूरी तरह से तथ्यहीन हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसी खबरें जांच को प्रभावित कर सकती हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकती हैं। पुलिस ने बताया कि ज्योति के चार बैंक अकाउंट्स की जांच की जा रही है, हालांकि इस समय पैसों के लेन-देन के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

 ज्योति के पाकिस्तान यात्रा पर उठे सवाल

पुलिस ने ज्योति से यह सवाल किया कि उसने पाकिस्तान क्यों यात्रा की, जबकि दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। इसके साथ ही, पाकिस्तान में उसकी आलीशान यात्रा और वहां के वीडियो शूट करने के सवाल भी उठे हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में फंसीं ज्योति मल्होत्रा, कौन सा धर्म फॉलो करती हैं

पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से संपर्क की पुष्टि

पुलिस के अनुसार, ज्योति पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसका संबंध किसी आतंकवादी संगठन से था या नहीं। डिजिटल डिवाइसों की फोरेंसिक जांच जारी है। ज्योति के तीन मोबाइल फोन और लैपटॉप की फोरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इन उपकरणों से और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी।

प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ की तैयारी

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि ज्योति की दोस्त प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ की योजना बनाई गई है। उनके बीच के संवाद और कनेक्शन से जुड़ी अहम जानकारी की तलाश की जा रही है।

गजाला नामक व्यक्ति से पंजाब में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों को ज्योति के संबंधों और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में नए संकेत मिले हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तेज की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static