दुल्हन की तरह सजाया गया स्वर्ण मंदिर, श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर हुई अलौकिक आतिशबाजी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 10:40 AM (IST)
सोमवार को अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब में श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पर्व बहुत चाव के साथ मनाया गया। इस दौरान स्वर्ण मंदिर को फूलों के साथ सजाया गया और भक्तों की भीड़ भी देखने को मिली। कोरोना काल में पहली बार सिखों के चौथे गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस दौरान अलग-अलग शहर के श्रद्धालु माथा टेकने के लिए भी पहुंचे।
लाइटों से सजाया गया स्वर्ण मंदिर
स्वर्ण मंदिर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जो श्रद्धालु माथा टेकने वहां जा नहीं पाए उन्होंने तस्वीरों से ही घर बैठे दर्शन किए। श्री हरमंदिर साहिब को लाइटों से सजाया गया लाइटों में इसकी खूबसूरती पर और चार चांद लग गए।
इस खुशी के मौके पर श्रद्धालुओं ने गुरू रामदास जी के जन्मोत्सव के मौके पर दीप जलाकर नमन भी किया।
शानदार आतिशबाजी भी दिखी
इस दौरान शाम के समय यहां खूबसूरत और शानदान आतिशबाजी भी दिखी। इस दौरान श्री हरमंदिर साहिब में सतनाम वाहेगुरु का नाम गूंज रहा था।