Hardik Pandya की Ex-वाइफ  Natasa Stankovic को हुआ फिर से प्यार, पोस्ट में लिखा-Feeling Very Nice

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 09:16 AM (IST)

नारी डेस्क:  इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में नताशा ने यह बताया था कि वह फिर से प्यार में पड़ना चाहती हैं। उन्होंने प्यार को एक और मौका देने का फैसला किया और अब वह meaningful रिश्तों की तलाश में हैं। ऐसा लगता है कि नताशा की तलाश पूरी हो गई है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह फिर से प्यार में पड़ चुकी हैं।

क्या नताशा को फिर से हुआ प्यार?

नताशा के इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया, उससे उनके रिश्ते को लेकर काफी हलचल मच गई है। नताशा ने अपनी स्टोरी में लिखा, "दोबारा प्यार में पड़ना अच्छा लगता है।" इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस यह सोचने लगे हैं कि नताशा का दिल फिर से किसी पर आ गया है। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक नाम भी टैग किया है, और यही नाम चर्चा का विषय बन गया है।

PunjabKesari

क्या नताशा डेट कर रही हैं Official Vaddy को?

नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में 'officiallyvaddy' नाम के अकाउंट को टैग किया है, और इस अकाउंट को लेकर काफ़ी कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि 'officiallyvaddy' रणबीर कपूर का इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकता है, और वह जल्द ही इंस्टाग्राम पर एंट्री करने वाले हैं। लेकिन नताशा के पोस्ट से ऐसा नहीं लगता कि यह नाम रणबीर कपूर से जुड़ा हुआ है।

फिलहाल, नताशा और 'officiallyvaddy' के बीच क्या संबंध हैं, यह साफ नहीं हो पाया है। लेकिन नताशा का नाम इस अकाउंट के साथ जुड़ते ही फैंस और मीडिया में एक नई हलचल शुरू हो गई है। कुछ लोग इस अकाउंट को नताशा के नए रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @natasastankovic__

नताशा का प्यार पर विश्वास

नताशा ने यह भी कहा था कि प्यार एक खूबसूरत एहसास है और वह एक बार फिर उस एहसास का अनुभव करना चाहती हैं। उनके पोस्ट से यह भी लग रहा है कि वह अपने नए रिश्ते को लेकर बहुत खुश हैं और पूरी तरह से आगे बढ़ चुकी हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि नताशा की इस नई प्रेम कहानी का अगला कदम क्या होगा और 'officiallyvaddy' के बारे में और कौन सी जानकारी सामने आती है।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static