मनीष मल्होत्रा द्वारा Designed साड़ी में Hania Aamir का रॉयल लुक
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 02:21 PM (IST)
नारी डेस्क: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अपनी खूबसूरती से हमेशा दिलों को जीतने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं। वह न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी बहुत पसंद की जाती हैं।हानिया , आपने शो्स दिलरुबा, तितली, इश्क़िया, संग-ए-माह, और मुझे प्यार हुआ था जैसे पाकिस्तानी ड्रामा शोज से फैन्स का दिल जीत चुकी है। इसके साथ-साथ उनकी फैशन सेंस भी अक्सर लोगों का ध्यान खिचती है।हाल ही में, हानिया आमिर ने याश्मा गिल की बहन की शादी में नजर आई। इस मौके पर, हानिया ने मनीष मल्होत्रा की एक खूबसूरत साड़ी पहनी, जिसमें वह बिल्कुल राजकुमारी जैसी लग रही थीं
हानिया आमिर का मनीष मल्होत्रा की साड़ी में खूबसूरत लुक
हाल ही में, हानिया, मनीष मल्होत्रा की एक खूबसूरत साड़ी पहने दिखाई दी, जिसमें वह बिल्कुल रॉयल लग रही थीं। साड़ी का रंग लैवेंडर था, और इसके बॉर्डर पर शानदार एम्ब्रॉयडरी का काम किया गया था। बॉर्डर पर गुलाबी, सुनहरा और चांदी के धागों से बनाई गई जरी वर्क ने इस साड़ी को और भी खूबसूरत बना दिया था। हानिया ने इसे एक एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ के साथ पहना, जिसमें हैंडमेड बैक टैसल्स और मैचिंग इन स्कर्ट था। साथ मे हानिया ने न्यूड-टोन्ड मेकअप, परफेक्टली लाएंड आईलाइनर, हल्का ब्लश, सॉफ्ट लिपस्टिक और डिफाइंड आईब्रो के साथ बहुत अच्छा लगा। उन्होंने अपनी लुक को एक स्टेटमेंट नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, एक चूड़ी और अंगूठी से पूरा किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि हानिया ने मनीष मल्होत्रा की साड़ी में अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया।
याश्मा गिल की बहन की शादी के प्री-वेडिंग इवेंट में हानिया का लहंगा चोली लुक
याश्मा गिल की बहन की शादी के प्री-वेडिंग इवेंट में हानिया आमिर ने एक नीले रंग का लहंगा चोली पहना। इस आउटफिट में सुनहरे रंग के हल्के टचेस थे, जो उसे और भी सुंदर बना रहे थे। हानिया ने इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ पहना और वह बेहद अट्रैक्टिव और एलीगेंट नजर आ रही थीं। इसके साथ उन्होंने एक चोकर, मांग टीका, चूड़ियाँ और सॉफ्ट मेकअप किया, जो उनके लुक को और भी प्यारी बना रहे थे।
हाल ही में हानिया का यह स्टेटमेंट हुआ वायरल, इंडिया-पाकिस्तान को बताया दूर के कज़िन्स
हनिया ने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के रिश्तेदार जैसे हैं। जब उनसे पूछा गया कि भारत के साथ रिश्ते कितने जरूरी हैं, तो हनिया ने कहा, "हम जैसे दूर के कज़िन्स हैं। हम बहुत सी बातों में एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं। यह बहुत अच्छा लगता है कि हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं और एक-दूसरे की कद्र करते हैं।"
हानिया आमिर ने अपनी अलग-अलग लुक्स और फैशन सेंस से सभी को प्रभावित किया है। चाहे वह मनीष मल्होत्रा की साड़ी हो या फिर प्री-वेडिंग इवेंट में लहंगा चोली, हानिया हर मौके पर अपनी सुंदरता और स्टाइल से सबका ध्यान आकर्षित करती हैं।