प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट हैं 7 हेयरस्टाइल

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 02:58 PM (IST)

हेयर स्टाइल: शादी हो या प्री-वेडिंग फंक्शन्स, हर बार साइलिश आउटफिट्स के साथ परफेक्ट हेयर स्टाइल को होना भी बहुत जरूरी होता है। ज्यातर लड़कियां अपने खास दिन पर स्टाइलिश दिखने के लिए बालों को खुला छोड़कर मांग टिका लगती हैं। अगर आप प्री-वेडिंग पर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। 

PunjabKesari, hair style image, हेयर स्टाइल इमेज

डिसेंट लुक के लिए आप टाइट बन कर मांग टिका भी बना सकती हैं। यह हेयर स्टाइल आपको सिंपल के साथ ग्रेसफुल दिखाएगा। 

PunjabKesari, hair style image, हेयर स्टाइल इमेज

जिन लड़कियों को चोटी करना अच्छा लगता है वह बालों को साइड पार्टेड करके। फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं। मगर ध्यान रहें चोटी ज्यादा टाइट ना बांधे और बालों को थोड़ा मेसी ही रहने दें। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Today’s look for super dancer chapter 2 in a @roshnichopradesign sari, @azotiique @rahejavarun earrings, @amrapalijewels bracelets, @sachdeva.ritika ring & @fizzygoblet jutti's! Styled by @sanjanabatra Assisted by @akanksha_kapur Makeup by @ajayshelarmakeupartist, Hair by @sheetal_f_khan, Managed by @bethetribe #indowestern #dance #instapic #sarinotsorry

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on Feb 19, 2018 at 12:00am PST


बालों को खुला छोड़ने का मन है मांग निकालने के बाद बाद जिस तरफ बाल कम हैं। उस तरफ पिन लगाकर बाकी बचे पालों को खुला छोड़ दें। 

PunjabKesari, hair style image, हेयर स्टाइल इमेज

साडी के साथ आप बालों को थोड़ा सा कर्ल करके खुला भी छोड़ सकते हैं। यह हेयर स्टाइल आपको खूबसूरत दिखाएगा। 

PunjabKesari, hair style image, हेयर स्टाइल इमेज

वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आलिया का यह हेयर स्टाइल एक दम परफैक्ट लगेगा। बालों को थोड़ा सा कर्ली करके साइड पार्टिंग कर लें। फिर जिस ओर बाल ज्यादा है वहां वहां पर क्लीप लगाएं। 

PunjabKesari, hair style image, हेयर स्टाइल इमेज
करिश्मा कपूर की तरह हेयर स्टाइल बनाने के लिए बालों को तीन भागों में बांट लें। फिर माथे के किनारों से चोटी बनाते हुए गर्दन के पास तक पहुंचें। फिर चोटी के साथ बचे हुए बालों को इकट्ठा करके मेसी सा बन बना लें। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#beautydiaries❤️

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Feb 20, 2018 at 12:35am PST


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nisha thakur

Related News

static