इस 1 हेयर पैक से होगी डैंड्रफ दूर

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2016 - 02:32 PM (IST)

बालों को घना करने के उपाय : नीम का पुराने समय से ही उपयोग होता अा रहा है क्योंकि इसमें कई एेसे गुण है जो हमें कई तरह की समस्याअों से बचाते है लेकिन क्या अापको पता है नीम की पत्तियां हमारे बालों के लिए कितनी फायदेमंद है यह बालों की डैंड्रफ को दूर करने से लेकर झड़ते बालों की रोकथाम जैसे कई काम के लिए लाभकारी है। अाइए जानते है बालों की रूसी को दूर करने के लिए नीम से बनाने हेयर पैक बनाने की विधि...
 
 
पैक बनाने की विधि
 
सबसे पहले मूंग की दाल और मेथी के दानों को रात भर के लिए पानी में भिगोंकर रख दें। फिर अगले ही दिन इसकी पेस्ट तैयार कर लें।
 
फिर इस पेस्‍ट को नीम की पत्‍तियों और गुडहल के पत्‍तों के पेस्‍ट  में मिलाकर मिक्चर तैयार कर लें।
 
इस पेस्‍ट को बालों की जड़ो पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें, उसके बाद सिर को पानी से धो लें।
 
 
हेयर पैक लगाने से रिजल्‍ट
 

यह नीम हेयर पैक बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसे लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और डैंड्रफ की समस्या खत्म। आप इसे हफ्ते में दो बार प्रयोग कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static