ये विटामिन होगा कम तो किसी शेंपू-तेल का नहीं होगा असर, झड़ते-टूटते रहेंगे बाल !

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:51 PM (IST)

नारी डेस्क: आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से कम उम्र में भी बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। सुंदर, घने और मजबूत बाल हर किसी की ख्वाहिश होते हैं, लेकिन कई बार महंगे प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे भी काम नहीं करते। इसका मुख्य कारण अक्सर यह होता है कि हमारे शरीर को सही पोषण नहीं मिल पाता, और इसका असर हमारे बालों पर भी पड़ता है। पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल कमजोर और झड़ने लगते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से महत्वपूर्ण विटामिन बालों के लिए फायदेमंद हैं और इन्हें अपनी डाइट में कैसे शामिल करें।

बायोटिन (विटामिन B7)

बायोटिन, जिसे विटामिन B7 भी कहा जाता है, बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। बायोटिन की कमी से बालों में टूट-फूट, झड़ना और खिचाव हो सकता है। यह केराटिन के उत्पादन को बढ़ावा देता है, जो बालों को स्वस्थ और मुलायम बनाता है। आप बायोटिन से भरपूर आहार जैसे अंडे, नट्स, बीन्स और हरी पत्तेदार सब्जियां खा सकते हैं।

PunjabKesari

विटामिन A

विटामिन A न सिर्फ आंखों के लिए अच्छा है, बल्कि यह बालों के लिए भी फायदेमंद है। यह बालों को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है, जिससे वे मुलायम और स्वस्थ रहते हैं। विटामिन A के अच्छे स्रोतों में गाजर, शकरकंद, हरी पत्तेदार सब्जियां और फल शामिल हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  बढ़ता कोलेस्ट्रॉल! शरीर के इन हिस्सों में चुपचाप देता है दर्द, Ignore करना पड़ सकता है भारी

विटामिन E

विटामिन E की कमी से बालों की सेहत पर नकारात्मक असर पड़ता है। इससे बाल सूखे और कमजोर हो सकते हैं। विटामिन E से भरपूर आहार जैसे पालक, ब्रोकली, कीवी, बादाम और सूरजमुखी के बीज खाने से बालों की समस्याओं से राहत मिल सकती है। यह बालों को पोषण देता है और बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है।

PunjabKesari

विटामिन D

विटामिन D की कमी से बालों का झड़ना बढ़ सकता है। यदि शरीर को पर्याप्त विटामिन D नहीं मिलता है, तो बाल कमजोर और पतले हो सकते हैं। विटामिन D के अच्छे स्रोतों में धूप, मछली, अंडे और fortified दूध शामिल हैं। रोजाना थोड़ी देर धूप में बैठने से शरीर में विटामिन D का स्तर बढ़ सकता है।

PunjabKesari

बालों को स्वस्थ रखने के लिए सही पोषण बेहद जरूरी है। सही विटामिन और पोषक तत्वों को अपनी डाइट में शामिल करके आप बालों की समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप किसी खास समस्या से परेशान हैं, तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Disclaimer: यह जानकारी सामान्य स्वास्थ्य के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य समस्या के लिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
 
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static