कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बने गुरमीत चौधरी, नागपुर में खोला COVID अस्पताल

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 01:22 PM (IST)

कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए बाॅलीवुड और टीवी स्टार्स आगे आ रहे हैं। कोई उन्हें खाना पहुंचा रहा है तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर रहा है। इसी बीच टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने कोविड मरीजों से किया अपना वादा निभाया है। उन्होंने नागपुर में आस्था नाम से एक कोविड अस्पताल खोला है। जिसकी झलक एक्टर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में देख सकते हैं कि गुरमीत अपने टीम के साथ खड़े हैं। वहीं एक तस्वीर में एक्टर कैबिन में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी सेफ्टी की पूरा ध्यान रखा है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

 

गुरमीत ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'एवेंजर्स की तरह हम कोरोना को भगाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। थानोस और उसकी सेना की तरह उसे मिट्टी में मिला देंगे। डॉ सैय्यद वजाहतली और टीम के सहयोग से नागपुर में एक कोविड मरीजों के लिए अस्पताल की शुरूआत। सभी डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का आभारी हूं।' 

'देश में कोरोना से हालात कितने खराब' 

वहीं मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'कुछ दिन पहले मेरे एक मीडिया मित्र ने कोविड से जुड़ी मदद मांगी थी। मैंने जब उसकी मदद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया तो पता चला कि देश में कोरोना से हालात कितने खराब हो गए हैं। तब मेरे दिमाग में ख्याल आया कि मुझे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और एक असली नायक की तरह काम करना चाहिए।'

PunjabKesari

एक्टर ने आगे कहा, 'लोगों के प्यार ही है जो मैं एक कलाकार के रूप में सफल रहा। मुझे लगता है कि अब मेरी बारी है इस देश के लिए और देश के लोगों के लिए कुछ करने की। इसलिए मैंने डाॅ. सैयद वजहाताली और उनकी टीम की मदद से नागपुर में अस्पताल खोला है। देश के दूसरे शहरों में भी कोविड अस्पताल खोलने की तैयारी में लगा हुआ हूं। ईश्वर की कृपा रही तो वो भी जल्द खुल जाएंगे।' 

अस्पताल खोलने की इच्छा की थी जाहिर

आपको बता दें कुछ दिनों पहले गुरमीत ने अस्पताल खोलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'मैंने तय किया है कि मैं पटना और लखनऊ में लोगों के लिए अल्ट्रा मॉडर्न 1000 बेड का अस्पताल खोलूंगा। जिसके बाद वो दूसरे शहरों में भी खोले जाएंगे।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static