'पाल-पोसकर बड़ा किया तो बदतमीजी पर उतर आएंगे' काॅमेडियन कृष्णा पर भड़कीं गोविंदा की पत्नी
punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 12:08 PM (IST)
गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच की अनबन किसी से छिपी नहीं है। दोनों आपस में बात करना तो दूर, एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते। कई बार देखा गया है कि जब 'द कपिल शर्मा शो' में गोविंदा आते हैं तो कृष्णा अभिषेक उस एपिसोड का हिस्सा नहीं बनते। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला जब कपिल के शो में कृष्णा के मामा गोविंदा और मामी सुनीता अहुजा पहुंचे। इसकी वजह बताते हुए कृष्णा ने कहा था कि दोनों एक-दूसरे के साथ स्टेज शेयर नहीं करना चाहते।
वहीं अब गोविंदा की पत्नी सुनीता ने इस पर रिएक्शन दिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, 'कृष्णा ने मेरे परिवार और मेरे शो में आने पर जो कहा मुझे बहुत ही खराब लगा जानकर। दोनों ही पार्टी स्टेज शेयर नहीं करना चाहती। पिछले साल नवंबर में गोविंदा ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वह पब्लिक में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करेंगे। एक जेंटलमैन की तरह उन्होंने अपना वादा निभाया। मैंने सोचा था इस मामले से दूरी ही बनाए रखूं, लेकिन अब मुद्दा इस पॉइंट पर पहुंच गया है जहां मुझे लगता है कि इसपर बात करना जरूरी है।'
सुनीता आगे कहती हैं, 'जब भी हम शो में आते हैं तो वह मीडिया में हमारे बारे में पब्लिसिटी के लिए कुछ न कुछ कह देते हैं। परिवार का मैटर पब्लिक में डिस्कस करने का कोई फायदा नहीं है। गोविंदा भले ही इस पर रिएक्ट ना करें लेकिन मुझे काफी दुख होता है। कृष्णा का कॉमिक टैलेंट सिर्फ अपने मामा का नाम इस्तेमाल करने तक ही है। वह कहते रहते हैं, मेरा मामा ये, मेरा मामा वो। क्या वह इतने भी टैलेंटेड नहीं हैं कि बिना मामा का नाम इस्तेमाल करे शो हिट करा दे। 3 साल पहले मैंने कहा था कि चीजें अब ठीक नहीं हो सकती जब तक मैं जिंदा हूं। तुम ऐसे परिवार का नाम यूं बदनाम नहीं कर सकते। हमने पाल पोसकर बड़ा किया है तो सर पर चढ़ जाएंगे और बदतमीजी करेंगे। क्या होता तब अगर मैं अपनी सास के निधन के बाद उन्हें घर से निकाल देती? जिन्होंने इन्हें पाल पोसकर बड़ा किया ये उन्हीं के साथ बदतमीजी पर उतर आए हैं। मैं जिंदगी में कभी कृष्णा का चेहरा नहीं देखना चाहती।'
बता दें कृष्णा और गोविंदा के बीच का विवाद एक ट्वीट से शुरू हुआ था। कश्मीरा ने एक ट्वीट कर लिखा था कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि वह ट्वीट उनके पति के लिए था। उन्होंने कहा था कि कश्मीरा ने गोविंदा पर निशाना साधा है। जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते बिगड़ते गए।