Govinda ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा ‘ इंडस्ट्री ने मेरे खिलाफ रची साजिश…

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 11:45 AM (IST)

नारी डेस्क: गोविंदा अब भले ही लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वो हमेशा खबरों में बने रहते हैं। कभी अपनी पत्नी सुनीता से तलाक की अफवाहों को लेकर, तो कभी अपने बयानों के कारण। हाल ही में उन्होंने मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म इंडस्ट्री में यात्रा और संघर्ष के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड ने उनके खिलाफ साजिशें करके उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की थी।

100 करोड़ की फिल्म को ठुकराने का अफसोस

मुकेश खन्ना के चैनल "भीष्म इंटरनेशनल" पर बातचीत करते हुए गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब यह कहा जा रहा था कि उनके पास काम नहीं है, तब उन्होंने ₹100 करोड़ की एक फिल्म को मना कर दिया था। गोविंदा ने खुलासा किया, "मैंने खुद को आईने में देखा और इस फैसले के लिए खुद को थप्पड़ भी मारा। मैंने सोचा, ‘तुम पागल हो गए हो, ये पैसे तुम्हारे भविष्य को सुरक्षित कर सकते थे।’ उस फिल्म की कहानी आजकल की फिल्मों से मिलती-जुलती थी।"

हालांकि, गोविंदा ने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि खुद के प्रति सच्चे रहना बहुत ज़रूरी है। उनका मानना था कि अपने आप से ईमानदार रहना और अपनी अंदरूनी आवाज़ को सुनना ज़रूरी है, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों।

इंडस्ट्री ने किया था टारगेट

गोविंदा ने अपने करियर के मुश्किल दौर को याद करते हुए कहा कि बॉलीवुड के लोगों ने उनकी छवि को जानबूझकर खराब किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडस्ट्री के कुछ लोग उनके खिलाफ साजिशें रच रहे थे। गोविंदा ने कहा, "मैंने एक ऐसा दौर देखा जब मुझे जानबूझकर निशाना बनाया गया और इंडस्ट्री से बाहर कर दिया गया। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि ये लोग मुझसे इतने दूर तक क्यों जा रहे हैं।" गोविंदा ने यह भी बताया कि उस वक्त उनकी जिंदगी में कई अजीब घटनाएं घटीं। "मेरे घर के बाहर बंदूकों के साथ लोग पकड़े गए थे। उस समय ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया।"

PunjabKesari

ये भी पढ़े: मशहूर पंजाबी सिंगर Sunanda Sharma के साथ हुआ Fraud, म्यूजिक प्रोड्यूसर गिरफ्तार

पिछले 14-15 सालों का नुकसान

यह पहली बार नहीं था जब गोविंदा ने इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में बात की। इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पिछले 14-15 सालों में उन्होंने लगभग ₹16 करोड़ का नुकसान उठाया है, और वह भी सिर्फ बॉलीवुड के कुछ लोगों की वजह से। गोविंदा ने यह भी बताया कि यह नुकसान उनके करियर के ऊंचे मुकाम से गिरने के बाद हुआ था।

पत्नी सुनीता ने तलाक की अफवाहों पर दिया था जवाब

गोविंदा की निजी जिंदगी में भी काफी हलचल रही है, खासकर उनकी पत्नी सुनीता से तलाक की अफवाहों को लेकर। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह खबरें चल रही थीं कि गोविंदा और सुनीता का तलाक हो सकता है। सुनीता ने कई बार बयान दिए थे जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों अपनी राहें अलग कर सकते हैं।

PunjabKesari

लेकिन हाल ही में सुनीता आहूजा ने इन अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। उन्होंने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने साफ कहा कि उनके और गोविंदा के बीच सब कुछ ठीक है, और तलाक की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static