चेहरे के निखार को वापिस लाएगा पैक, अंडे-दूध में मिलाकर लगाएं यह चीज
punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:07 AM (IST)
आज कल के बिजी लाइफस्टाइल के चलते महिलाओं के पास अपनी स्किन केयर के लिए समय ही नहीं होता। पूरा दिन ऑफिस का काम करने के बाद महिलाओं को घर का काम भी करना पड़ता है और पूरा दिन लैपटॉप के आगे बैठकर हमारी आंखों और स्किन पर असर पड़ने लगता है। बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां भी पड़ने लगती है और स्किन भी लटकने लगती है और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं नाइट क्रीम के अलावा और भी बहुत सारे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं लेकिन उन्हें इस समस्या से छुटकरा नहीं मिलता है लेकिन अगर आप इस चीज का पैक लगा लें तो आपकी स्किन भी टाइट होगी और उस पर निखार भी आएगा।
हम बात कर रहे हैं गोंद कतीरे की। गर्मियों में जिसे पीने से शरीर को भरपूर फायदे मिलते हैं लेकिन अगर आप इसका पैक लगा ले तो आपकी स्किन की हर एक प्रॉबल्म दूर हो जाएगी। अगर आपका चेहरा डल हो चुका है तो आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपकी त्वचा के लिए एंटी-एजिंग के रूप में काम करता है।
गोंद कतीरा तो अक्सर हर घर में होता है लोग इसका सेवन शरबत के साथ करते हैं और यह आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा।
गोंद कतीरे को चेहरे पर लगाने के फायदे
1. स्किन पोर्स टाइट होते हैं
2. आपकी स्किन में निखार आता है
3. स्किन टाइट होती है
4. फाइन लाइन्स को दूर कर
5. दिखेंगी जवां
कैसे करें इसका इस्तेमाल
थोड़ा सा गोंद कतीरा लें, उसे पानी में डाले और रात भर ऐसा ही रहने दे फिर सुबह जब आप देखेंगी तो गोंद कतीरा फूला हुआ होगा।
नोट- आप चाहें तो इसे ऐसे भी अपने चेहरे पर लगा सकती हैं
अब हम आपको बतातें हैं कि आप गोंद कतीरे से अलग-अलग फेस पैक कैसे बना सकती हैं
1. पहला तरीका
सामग्री
- 1 चम्मच गोंद कतीरा लें
- 2 या 3 चम्मच बादाम पाउडर लें
- अंडे का येलो हिस्सा निकाल कर उसके वाइड हिस्से को पैक में एड करें
- 3 चम्मच दूध लें
- इसमें थोड़ा सा गुलाब जल एड करें
- इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें
- इसकी पेस्ट बना लें
ऐसे करें फेस पर अप्लाई
- इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं इसके अगर आप चाहें तो इसे अपनी गर्दन पर भी लगा सकती हैं
- 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें
- सूखने के बाद इसे पानी से धो लें
इस फेस मास्क को लगाने से आपका चेहरा एक दम खिल उठेगा
2. दूसरा तरीका
आप इस फेस मास्क को ऐलो वेरा जेल के साथ भी लगा सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए
- गोंद कतीरा
- एलोवेरा जेल
- आप इसमें कॉफी भी एड कर सकती हैं
- इन तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें
- फिर अपने चेहरे पर लगा लें
इस फेस मास्क को लगाने से आपकी स्किन चमक उठेगी
तो इस तरह आप इस सस्ती सी चीज से अपने चेहरे के खोए हुए निखार को वापिस पा सकती हैं।