आसमान छू रहे चांदी ओर सोना , आज सीधा 12,000 रुपए महंगा हुआ Silver
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 12:31 PM (IST)
नारी डेस्क: बुधवार को सोना नए रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब रहा, जबकि चांदी ने नया शिखर छुआ। MCX सोने सुबह 10.05 बजे के आसपास 0.53 प्रतिशत बढ़कर 1,42,995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि MCX चांदी का मार्च 4.53 प्रतिशत बढ़कर 2,87,640 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। दिसंबर के लिए अमेरिकी कोर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) डेटा में महीने-दर-महीने 0.2 प्रतिशत की वृद्धि और साल-दर-साल 2.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
यह भी पढ़ें:भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी आग
बीते कारोबारी दिन चांदी की वायदा कीमत 2,75,187 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, लेकिन बुधवार को ये 2,87,990 रुपये के नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई। यानी की चांदी ने सीधे 12,000 रुपए की छलांग लगाई है। ईरान में नागरिक अशांति और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने कीमती धातुओं में खरीदारी की रुचि को और बढ़ाया। विश्लेषक ने कहा- "सोने को 1,39,550 रुपये से 1,37,310 रुपये पर समर्थन है, जबकि 1,44,350 रुपये से 1,46,670 रुपये पर प्रतिरोध है। चांदी को 2,69,810 रुपये से 2,54,170 रुपये के क्षेत्र में समर्थन है, जबकि 2,79,810 रुपये से 2,84,470 रुपये के क्षेत्र में प्रतिरोध है।"
यह भी पढ़ें: Protein का खजाना है खिचड़ी, इसके आगे हर डिटॉक्स ट्रेंड है फेल
तेज़ ब्रेकआउट के बाद चांदी की कीमतें शॉर्ट और मीडियम-टर्म एवरेज से काफी ऊपर बनी हुई हैं, जो खरीदारों के मज़बूत दबदबे को दिखाता है। 1 जनवरी 2026 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड रेट1,35,804 रुपये था, जो कि बुधवार को करीब 832 रुपये की उछाल के साथ 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

