देर न करो खरीद लो ज्वेलरी, लंबे समय के बाद सोना हुआ सस्ता

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:44 PM (IST)

नारी डेस्क: अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। आज सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 2,375 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 93,859 रुपये से 91,484 रुपये पर आ गई। गिरावट सिर्फ 24 कैरेट सोने तक ही सीमित नहीं थी। 22 कैरेट सोने की कीमत में भी गिरावट आई, जो अब 85,975 रुपये से घटकर 83,799 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
 

यह भी पढ़ें: फैन ने माधुरी दीक्षित के बर्थडे पर कराई गरीब लड़कियों की शादी
 

 इसी तरह, 18 कैरेट सोने की कीमत 70,394 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 68,613 रुपये पर आ गई। यह कुछ सप्ताह पहले की तुलना में एक बड़ा बदलाव है, जब 22 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख रुपये के करीब पहुंच गई थी। चांदी में भी पीली धातु की तरह ही गिरावट देखी गई। एक किलोग्राम चांदी की कीमत 2,297 रुपये घटकर 96,400 रुपये प्रति किलोग्राम से 94,103 रुपये पर आ गई। कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट का असर देश के वायदा बाजार पर भी पड़ा। 
 

यह भी पढ़ें: आज से पहले किसी पत्नी ने नहीं दी होगी शहीद को ऐसी विदाई
 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 5 जून का सोना वायदा 1 फीसदी गिरकर 91,325 रुपये पर आ गया, जबकि 4 जुलाई का चांदी वायदा भी इसी तरह की गिरावट के साथ 94,458 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। बाजार विश्लेषक सोने की कीमतों में इस गिरावट का श्रेय वैश्विक व्यापार में तनाव कम होने को देते हैं, खासकर अमेरिका और चीन के बीच, जिसने पहले पीली और चांदी की धातुओं की कीमतों को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया था। सोने और चांदी की कीमतों में अचानक गिरावट से घरेलू बाज़ार में मांग बढ़ सकती है, ख़ास तौर पर शादियों का मौसम चल रहा है और अक्षय तृतीया अभी-अभी बीती है - दोनों ही पारंपरिक रूप से सोने की खरीदारी के लिए मज़बूत अवधि हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static