ढाई साल की प्रणीना एक सांस में बता देती है 200 से ज्यादा देशों की राजधानियों के नाम: video
punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 02:37 PM (IST)
आमतौर पर एक इंसान एक समय में कितने चीज़ों को याद रख सकता, ये अपने आप में एक सवाल है। वहीं सोशल मीडिया पर ढाई साल की एक बेटी के टैलेंट का ऐसा वीडियों वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी जरूर हैरान होंगे।
200 से ज्यादा देशों की राजधानियों के नाम रटे हुए हैं ये ढाई साल की बच्ची
दरअसल, ढाई साल की यह बेटी एक नहीं, दो नहीं, ब्लकि 200 से ज्यादा देशों की राजधानियों के नाम रटे हुए हैं। वीडियो में, छोटी लड़की कई देशों की राजधानियों का बिल्कुल सही नाम बताती है, जिनमें कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए बड़ों को भी बिना पलक झपकाए बोलने में समय लग सकता है।
आईएएस अधिकारी भी हुए हैरान-
वहीं इस वीडियो को ट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ की आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा, कि वे कितने देश की राजधानियों को जानते हैं। उन्होंने बताया, कि छोटी बच्ची उसके सहयोगी प्रदीप टंडन की बेटी है।
ढाई साल की प्रणीना का है ये बेमिसाल टैलेंट-
इस लड़की का नाम प्रणीना है, वीडियों में एक महिला उसे एक-एक करके कई देशों की राजधानी का नाम बताने के लिए कहती है. फिर वह अफगानिस्तान की राजधानी का नाम पूछकर शुरू करती है और आर्मेनिया, बहरीन, भूटान, इज़राइल और जापान के बारे में पूछती है, तो वहीं प्रणीना भी बिना देरी किए सभी का आश्चर्यजनक रूप से सही उत्तर देती है। बतां दें कि अब तक वीडियो को अब तक 27.1K views मिल चुके है। वहीं 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
आपको कितने देश की राजधानियों के नाम पता हैं?
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) June 1, 2021
इस वीडियो के माध्यम से मिलिए मेरे सहयोगी @23Pradeep की बिटिया प्रनिना से!
मात्र 2.6 वर्ष की उम्र में इन्हें 205 देशों की राजधानियों के नाम कंठस्थ हैं।
प्रदीप बताते हैं कि प्रनिना की याददाश्त प्रारम्भ से ही असाधारण है। pic.twitter.com/Zz7KViSqhy