छात्रा ने नहाते हुए बनाया 60 लड़कियों का वीडियो, वायरल होने पर 8 ने की Suicide की कोशिश
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 11:50 AM (IST)
सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन कोई न कोई नई खबर सुर्खियों का हिस्सा बनी होती है। टेक्नोलोजी का विकास होने पर साइबर क्राइम भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ही एक मामला पंजाब के मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सटी से सामने आया है। बीती रात एक छात्रा ने दूसरी छात्राओं का नहाते समय एमएमएस बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। इंटरनेट पर एसएमएस वायरल होने के बाद करीबन 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की। रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रा ने करीबन 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर एक युवक को भेजा । युवक ने वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया। जिसके बाद रात करीबन ढाई बजे छात्रों ने चंडीगढ़ यूनिवर्सटी पहुंचकर प्रदर्शन किया।
#justiceforCUgirls
— Shaksham (@Saksham_Kaushk) September 18, 2022
In Chandigarh University, multiple MMS of girls were leaked by a girl in exchange for money. As the videos are getting viral, the victims are attempting suicide. Reportedly 1 girl is dead and others are admitted in serious condition.#chandigarhuniversity pic.twitter.com/fz4cnnBkVk
गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने बनाया वीडियो
चंडीगढ़ यूनिवर्सटी की छात्राओं ने यह आरोप लगाया कि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने करीबन 60 छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाया। इसके बाद वह वीडियो एक लड़के को भेज दिया। वीडियो लड़के ने इंटरनेट पर अपलोड कर दिया । वीडियो लीक होने के बाद यूनिवर्सटी में देर रात बहुत ज्यादा बवाल भी हुई। इस मामले में बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि छात्रा की वीडियो शूट किया और उसे शेयर कर दिया इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
In Chandigarh University, a girl has gone viral by recording objectionable videos of many girl students. Allegedly this girl has recorded the videos and leaked them. #chandigarhuniversity #Chandigarh #MMS #Leakedvideos #Punjab #ViralVideo #Viral #viral2022 pic.twitter.com/fYbXXcgC5G
— Anjali Choudhury (@AnjaliC16408461) September 18, 2022
पंजाब की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने दिया बयान
खबरों की मानें तो वीडियो वायरल होने के बाद कई लड़कियों ने सुसाइड करने की कोशिश भी की । लेकिन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर का कहना यह है कि सिर्फ एक लड़की बेहोश हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया। अब लड़की की स्थिति स्थिर है। पूरे मामले को देखते हुए पंजाब की महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने बयान देते हुए कहा कि- 'मामला गंभीर है, इसकी जांच भी की जा रही है। मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करते हुए कहती हूं कि किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा।'
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी की शांति बनाने की अपील
इस घटना को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी छात्राओं से शांति बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा किसी भी दोषी की बख्शा नहीं जाएगा। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि - 'मैं यूनीवर्सिटी के सारे छात्रों से यही अपील करता हूं वह शांत रहे, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह बहुत ही संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों और बेटियों से संबंधित है। हमें बहुत ही सतर्क रहना चाहिए। एक समाज के रुप में यह हमारी भी परिक्षा है।'
I humbly request all the students of Chandigarh University to remain calm, no one guilty will be spared.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) September 18, 2022
It’s a very sensitive matter & relates to dignity of our sisters & daughters.
We all including media should be very very cautious,it is also test of ours now as a society.