पति ने कहा मुझे मौत की वीडियो बनाकर भेज देना, महिला ने हंसते-हंसते लगा दी नदी में छलांग

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 12:09 PM (IST)

आंखों में आंसू,चेहरे पर मुस्कान, शब्दों में दुख और दिल में 100 शिकायतें...कुछ ऐसा ही हाल होता है उस व्यक्ति का जो सुसाइड करने का सोचते हैं। आज जमाना काफी आगे बढ़ गया है लेकिन फिर भी हमारे समाज को दहेज प्रथा की इस काली चादर ने जकड़ रखा है और इसने न जाने कितनी ही बेटियों की जिंदगी को खत्म किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला हंसते हंसते नदी में छलांग लगा देती है। उस महिला की वीडियो आप भी देखेंगे तो आपकी आंखें भी भर आएंगी। 

आयशा का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल 

दरअसल हम जिस महिला की बात कर रहे हैं उसका नाम है आयशा और यह मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। आयशा नाम की महिला ने सुसाइड से पहले आखिरी वीडियो बनाया और नदी में कूदकर जान देदी। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में आयशा कहती है , ‘हैलो, अस्सलाम अलेकुम, मेरा नाम आयशा, आयशा आरिफ खान है और मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, उसके पीछे किसी का दबाव नहीं है बल्कि मैं अपनी मर्जी से करने जा रही हूं, अब बस क्या कहें? ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही थी और डैड, कब तक लड़ोगे? केस खत्म कर दो। आशया लडाई के लिए नहीं बनी, आरिफ को आजादी चाहिए, ठीक है वो आजाद रहे। चलो अपनी जिंदगी तो यहीं तक है। मैं खुश हूं कि मैं अब अल्लाह से मिलूंगी और उन्हें कहूंगी कि मेरे से गलती कहां रह गई?

PunjabKesari

'मां-बाप बहुत अच्छे मिले, दोस्त भी बहुत अच्छे मिले। लेकिन कहीं कोई कमी रह गई, मुझ में या शायद तकदीर में। मैं खुश हूं, सुकून से जाना चाहती हूं। अल्लाह से दुआ करती हूं कि अब दोबारा इंसानों की शक्ल न दिखाए। एक चीज जरूर सीख रही हूं कि मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो, क्योंकि एकतरफा में कुछ हासिल नहीं है। चलो कुछ मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती है। ऐ प्यारी सी नदी, प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले। और मेरे पीठ पीछे जो भी हो, प्लीज ज्यादा बखेड़ा मत करना।'

'मैं हवाओं की तरह हूं, बस बहना चाहती हूं और बहते रहना चाहती हूं। किसी के लिए नहीं रुकना। मैं खुश हूं आज के दिन... मुझे जो सवाल के जवाब चाहिए थे, वे मिल गए। और मुझको जिसको जो बताना था सच्चाई वो बता चुकी हूं। बस काफी है, थैंक्यू। मुझे दुआओं में याद करना। क्या पता जन्नत मिले या न मिले। चलो अलविदा।’ अपनी जिंदगी इतनी ही थी’। आयशा आगे कहती है ‘मुझे सुकुन वाली जिंदगी मिली, हम प्‍यार करते हैं आरि‍फ से। मैं खुश हूं कि अल्‍लाह से मिलूंगी। लेकिन दुआ करती हूं कि दोबारा इंसानों की शक्‍ल न दिखाए। ओ प्‍यारी सी नदी, प्रार्थना करती हूं कि ये मुझे अपने आप में समा लें’। 

ये देखिए आयशा का वो दर्दभरा वीडियो

क्या है मामला? 

आपको बता दें कि आयशा ने आत्महत्या करने से पहले अपने पिता को भी फोन किया था और उनके माता पिता ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन आयशा नहीं मानीं। आयशा ने कहा था कि ,' वह अब नहीं जीना, बच गई तो ले जाना, अगर मर गई तो दफन कर देना। आयशा ने अपने पैरेंट्स से यह भी बताया था कि पति को उसकी कोई परवाह नहीं।'

पति ने कहा था ,'मरना है तो मर जाओ और मरने का वीडियो भेज देना'

खबरों की मानें तो आयशा के पिता ने बताया कि ,' आयशा ने सुसाइड करने पहले उन्हें कॉल किया था। आयशा ने कहा था कि वह साबरमती नदी के ब्रिज पर खड़ी है और मरने जा रही है। आयशा के पिता ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की यहां तक कि कुरान की कसम भी दी, लेकिन आयशा बस रोती रही और कहा कि आरिफ मुझे लेने नहीं आ रहा। इसके आगे आयशा कहती है,' मैंने कुछ दिन पहले उसे फोन किया था। उससे यह भी कहा था कि तुम्हारे बिना मर जाऊंगी, तो उसने बोला कि मरना है तो मर जाओ और मरने का वीडियो भेज देना। इसी बात से आयशा टूट गई थी।'

दहेज का है मामला 

खबरों की मानें तो आयशा का निकाह जालौर,राजस्थान में रहने वाले आरिफ खान से हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही आयशा को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। इसके कारण आयशा को उसका शौहर मायके छोड़ गया लेकिन कुछ दिनों बाद उसे फिर वापिस ले गया लेकिन ससुराल वालों ने फिर से दहेज की मांग की और फिर उसके घर छोड़ दिया और उसे दोबारा लेने नहीं आया। मिली जानकारी के मुताबिक आयशा के पिता टेलर हैं और आरिफ का परिवार आयशा के परिवार से डेढ़ लाख रूपए के दहेज की मांग कर रहा था और किसी तरह पैसों का इंतजाम कर उन्हें दहेज दे भी दिया गया था। आपको बता दें कि यह घटना 25 फरवरी की है। 

फिलहाल पुलिस ने पति और ससुराल वालों पर आयशा को सुसाइड के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

आपका इस पर क्या कहना है कि आखिर कब समाज में दहेज जैसी प्रथाएं खत्म होंगी? अपनी राय हमें कमेंट करके बताना न भूलें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static