बिना हेयर टूल्स की मदद से पाएं कर्ली हेयर, नहीं होगा बालों को कोई नुक्सान

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 09:18 AM (IST)

आज कल लड़कियों को कर्ली हेयर्स बेहद पसंद होते हैं। उन्हें त्योहारों पर, ऑफिर पार्टी या फिर किसी खास मीटिंग के लिए अक्सर बालों को कर्ल करना अच्छा लगता है। ये न सिर्फ आपकी लुक को बदला देता है बल्कि आपको बेहद अट्रैक्टिव भी बना देता है। ज्यादातर महिलाएं पार्लर से बालों को कर्ल करवाती हैं या हेयर टूल्स की मदद से घर पर खुद कर्ल करती हैं। लेकिन जयादा टूल्स का इस्तेमाल आपके बाल खराब और डेमेज कर सकता है। इसलिए अगर आप भी चाहती है के आपके बाल कर्ली हों या आप कही जाने से पहले कर्ल्स करना चाहती हैं तो हम आपको आज नेचुरल तरीके से घुंघराले बनाने का तरीका बताते हैं जो बेहद आसान भी है -

PunjabKesari

कर्ली हेयर पाने का सबसे आसान तरीका

सोते समय ही बालों को कर्ल करन

-रात में सोने से पहले बालों को वॉश कर लें और इन्हें पूरी तरह से सूखने दें। 
-फिर इससे ढीली चोटियों में बांध लें। इसके लिए आप रिबन और परांदे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 
-इसके लिए आप जितना हो सके बालों को अलग-अलग करें और फिर इनकी चोटियां बनाएं।  

PunjabKesari
-जागने पर, आप अपने बालों को चोटियों से बाहर निकाल सकती हैं, फिर कर्ल को अलग करने के लिए चौड़े ब्रश या चौड़े दांतों वाली कंघी से ब्रश करें। 
-बस याद रखें कि जितना संभव हो सके नीचे से चोटी बनाएं ताकि आपके ज्यादा से ज्यादा बाल कर्ल हो जाएं।

कोकोनट क्रीम से बनाएं बालों के लिए DIY हेयर मास्क, बालों का झड़ना-टूटना तेजी से होगा कम

हेयर बैंड की मदद से ऐसे बनाएं कर्ल
 
-इसमें सबसे पहले हेयर कर्ल करने के लिए बालों को चौड़े दांत वाली कंघी से कंघी कर लें।
-अब बालों में थोड़ा सा ड्राई शैंपू लगाएं।
-कंघी से बीच की मांग निकाल लें और बालों को दो तरफ कर लें। 

PunjabKesari
-अब एक स्कार्फ को हेयर बैंड की तरफ लगाएं और बीच में क्लेचर लगा दें ताकि ये खुले नहीं।
-अब स्कार्फ में बालों को अच्छे से लपेट लें और बाकी बालों की चोटी बना लें।
-4 से 5 घंटे के बाद बालों को खोल लें। ये काम आप रात में भी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static