ICW2021 Day1: इंडियन डिजाइनर ने पेश की खास Bridal Collection
punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 11:47 AM (IST)
23 अगस्त को India Couture Week 2021 शुरू हो चुका है। 28 जुलाई तक चलने वाले इस फैशन वीक की ओपनिंग डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपनी ब्राइडल कलेक्शन "Nooraniyat" से की थी। वहीं दूसरे दिन 3 डिजाइनर्स ने अपनी क्लेकशन पेश की जो की खास ब्राइडल क्लेक्शन थी। चलिए आपको इन डिजाइनर्स की क्लेकशन की झलक दिखाते हैं।
डिजाइनर सुनीत वर्मा ने कलेक्शन 'नूर' पेश की। इस संग्रह में मोतियों, क्रिस्टल और धागे के काम के साथ कढ़ाई व पेस्टल और जटिल सोने के धागे का काम और चांदी के जरदोजी वर्क देखने को मिला। सुनीत की कलेक्शन में मिंट, आइस-ब्लू, ब्लश और येलो रंग शामिल थे। सुनीत वर्मा की ये क्लेकशन वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
वहीं दूसरे दिन डिजाइनर सिद्धार्थ टाइटलर ने अपनी क्लेकशन 'Ambrosia' पेश की। ग्रीक पौराणिक कथाओं में Ambrosia का मतलब 'ईश्वर का अमृत' है। इस कलेक्शन में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अनारकली, एक्सक्लूसिव लहंगे, कॉटन सिल्क चंदेरी में शेरवानी, सिल्क ऑर्गेना और जॉर्जेट देखे गए। इसके अलावा उनकी कलेक्शन में गोल्डन रंग देखने को मिला।
वहीं एक्टर आदित्य सील सिद्धार्थ टाइटलर के लिए शो स्टाॅपर बने।
तीसरे डिजाइनर गौरव गुप्ता ने अपनी क्लेक्शन 'Universal Love' पेश की। महिलाओं के कपड़ों के संग्रह में नेप्च्यून ब्लू, कॉस्मिक ग्रेज़, एस्टेरॉयड पिंक, पैटर्न वाली कढ़ाई देखने को मिली। वहीं पुरूषों की क्लेकाशन में काले और सफेद, नाइट टील और नेपच्यून नीले रंग की जैकेट, एंब्रोइडेड ट्राउजर देखने को मिले।