IIT बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा मामले में पूछताछ जारी

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:18 PM (IST)

 नारी डेस्क: आईआईटी बाबा को गांजा रखने के आरोप में जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महाकुंभ में अपने वायरल वीडियो से चर्चा में आए आईआईटी बाबा, अभय सिंह को शिप्रा थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, बाबा के पास से गांजा बरामद हुआ है और फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।

सुसाइड की धमकी के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह पहले महाकुंभ में अपने अनोखे अंदाज और विचारों के लिए चर्चा में आए थे। हाल ही में उन्होंने सुसाइड की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। शिप्रा थाना पुलिस ने अभय सिंह के खिलाफ जांच शुरू की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

गांजा बरामद, पूछताछ जारी

पुलिस ने कहा कि अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है। यह मामला अब जांच के तहत है, और पुलिस इस पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

PunjabKesari

भविष्यवाणी को लेकर पलटी मारी थी

कुछ दिन पहले एक भविष्यवाणी को लेकर भी वह चर्चा का विषय बने थे। आए दिन वह किसी न किसी विवाद में घिर ही जाते हैं। एक यूट्यूबर से कॉल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "हम तो ऐसे ही खेलते हैं, हम हमारे लिए खेलते हैं। कभी भी किसी की प्रेडिक्शन-विडिक्शन (भविष्यवाणी) में विश्वास नहीं करना चाहिए। अपना दिमाग यूज़ करो न।" इससे साफ है कि आईआईटी बाबा अब भविष्यवाणियों को लेकर एक नई सोच रख रहे हैं और लोगों से अपनी खुद की सोच पर विश्वास करने की अपील कर रहे हैं।

 
 

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static