IIT बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा मामले में पूछताछ जारी
punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:18 PM (IST)
नारी डेस्क: आईआईटी बाबा को गांजा रखने के आरोप में जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महाकुंभ में अपने वायरल वीडियो से चर्चा में आए आईआईटी बाबा, अभय सिंह को शिप्रा थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, बाबा के पास से गांजा बरामद हुआ है और फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।
सुसाइड की धमकी के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह पहले महाकुंभ में अपने अनोखे अंदाज और विचारों के लिए चर्चा में आए थे। हाल ही में उन्होंने सुसाइड की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। शिप्रा थाना पुलिस ने अभय सिंह के खिलाफ जांच शुरू की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने लिया हिरासत में, बरामद हुआ गांजा#Mahakumbh2025 #iitbaba #Ganja #Jaipurpolice #arrestediitbaba #IITBabaAbhaySingh #AbhaySingh pic.twitter.com/BHcH7Gw2Gc
— Nari (@NariKesari) March 3, 2025

गांजा बरामद, पूछताछ जारी
पुलिस ने कहा कि अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है। यह मामला अब जांच के तहत है, और पुलिस इस पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

भविष्यवाणी को लेकर पलटी मारी थी
कुछ दिन पहले एक भविष्यवाणी को लेकर भी वह चर्चा का विषय बने थे। आए दिन वह किसी न किसी विवाद में घिर ही जाते हैं। एक यूट्यूबर से कॉल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "हम तो ऐसे ही खेलते हैं, हम हमारे लिए खेलते हैं। कभी भी किसी की प्रेडिक्शन-विडिक्शन (भविष्यवाणी) में विश्वास नहीं करना चाहिए। अपना दिमाग यूज़ करो न।" इससे साफ है कि आईआईटी बाबा अब भविष्यवाणियों को लेकर एक नई सोच रख रहे हैं और लोगों से अपनी खुद की सोच पर विश्वास करने की अपील कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे ‘साईं बाबा’ फेम एक्टर, शिर्डी साईं बाबा ट्रस्ट उठाएगा इलाज का खर्च

