करणवीर बोहरा और पत्नी टीजे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज , एक्टर ने कहा था- मैं कर्ज में डूबा हूं
punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 10:30 AM (IST)
फेमस टीवी ऐक्टर करणवीर बोहरा मुश्किलों में फंस गए हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। टीवी जगत के जाने-माने एक्टर पर झांसा देकर 1.99 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं उन पर महिला को जान से मारने की धमकी देने का भी आराेप लगा है।
40 वर्षीय महिला ने एक्टर समेत 6 लोगों के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाया है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि मनोज बोहरा उर्फ करणवीर बोहरा ने उससे 1.99 करोड़ रुपये उधार लिए थे। एक्टर ने वादा किया था कि 2.5 प्रतिशत ब्याज के साथ वह पैसा वापस करेंगे, लेकिन सिर्फ एक करोड़ रुपये ही वापस किए गए।
महिला का आरोप है कि जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो बोहरा और उनकी पत्नी तजिंदर सिद्धू ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर करणवीर बोहरा व अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जल्द ही एक्टर और उनकी वाइफ के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है
याद हो कि करणवीर बोहरा हाल ही में कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में नजर आए थे। इस शो में उन्होंने अपने दिल के कई राज खोले थे और यह भी बताया था कि वो कर्जे में डूबे हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पर कई केस भी चल रहे हैं। एक्टर ने शो में कहा था- 'मैं कर्ज में डूबा हूं। पूरी तरह धंस चुका हूं। पैसे वापस न लौटा पाने की वजह से मुझ पर 3-4 केस चल रहे हैं। मेरी जगह कोई और होता तो सुसाइड कर लेता।'