होली पर ट्रेंडी लुक करें फ्लॉन्ट, आप दिखेंगी सबसे अलग और खूबसूरत
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 11:51 AM (IST)

होली का त्यौहार रंगों, खुशियों और मस्ती से भरा होता है। इस दिन हर कोई खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहता है, खासकर महिलाएं। लेकिन होली के दिन कपड़े चुनने का सबसे बड़ा कन्फ्यूजन होता है कि ऐसा क्या पहनें जो ट्रेंडी भी लगे और ट्रेडिशनल टच भी मिले। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि होली के मौके पर आप कैसे अपने आउटफिट को ट्रेंडी और ट्रेडिशनल लुक के साथ कैरी कर सकती हैं, जिससे आप होली के जश्न में सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएं।
व्हाइट कुर्ता-प्लाजो
होली का त्योहार हो और व्हाइट कलर का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। व्हाइट कुर्ता और प्लाजो का कॉम्बिनेशन हमेशा से होली का क्लासिक और ट्रेडिशनल लुकमाना जाता है। आप सादा सफेद कुर्ता-प्लाजो या फिर फ्लोरल प्रिंट वाला कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ आप कलरफुल दुपट्टा या बंधेज दुपट्टा कैरी करें, जो आपको एकदम ट्रेंडी और ट्रेडिशनल लुक देगा। पैरों में कोल्हापुरी चप्पल या जूती पहनें और बालों में गजरा या फ्लोरल हेयर एक्सेसरी लगाएं। अगर आप खुले बाल रखना चाहती हैं तो हल्की वेव्स हेयरस्टाइल बनाएं।
घाघरा स्कर्ट विद क्रॉप टॉप
अगर आप होली के दिन थोड़ा ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो घाघरा स्कर्ट और क्रॉप टॉप बेस्ट रहेगा। फ्लोरल प्रिंट वाली स्कर्ट के साथ सॉलिड कलर का क्रॉप टॉप पहनें। इसके साथ आप दुपट्टा या श्रग कैरी कर सकती हैं, जो आपको स्टाइलिश लुक देगा। बालों में मोगरे का गजरा या फ्लोरल हेयर क्लिप लगाकर अपना लुक पूरा करें। हल्का सा मेकअप करें ताकि रंगों के साथ आपका चेहरा ज्यादा ब्राइट लगे।
चिकनकारी कुर्ता और जींस
अगर आप होली पर ज्यादा हेवी आउटफिट नहीं पहनना चाहतीं, तो व्हाइट चिकनकारी कुर्ता और जींसका ऑप्शन ट्राई करें। यह आपको एकदम सिंपल, सोबर और ट्रेंडी लुक देगा। इसके साथ आप दुपट्टा कैरी न करें ताकि ज्यादा कैजुअल और स्टाइलिश लुक मिले। पैरों में स्नीकर्स या फ्लैट सैंडल पहनें ताकि आप आराम से होली इंजॉय कर सकें।
पटियाला सूट
अगर आप होली पर पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो पटियाला सूट परफेक्ट रहेगा। सफेद या हल्के रंग के पटियाला सूट के साथ कलरफुल दुपट्टा कैरी करें। यह लुक आपको एकदम देसी और ट्रेडिशनल टच देगा। पैरों में पंजाबी जूती और बालों में गजरा लगाकर आप एकदम खास दिख सकती हैं। अगर आपके पास कोई पुराना सूट है तो आप उस पर रंग-बिरंगा दुपट्टा डालकर न्यू लुक पा सकती हैं। हल्का सा मेकअप और छोटी सी बिंदी आपके लुक को कंप्लीट कर देगी।
धोती पैंट और लॉन्ग कुर्ता
आजकल धोती पैंट और लॉन्ग कुर्ते का ट्रेंड काफी ज्यादा है। आप सफेद या ऑफ व्हाइट कलर का लॉन्ग कुर्ता और कलरफुल धोती पैंट पहनें। यह लुक आपको एकदम ट्रेंडी और हटके दिखाएगा। पैरों में कोल्हापुरी चप्पल या फ्लैट्स पहनें। बालों को हाफ क्लच स्टाइल में रखें और फ्लोरल एक्सेसरीज लगाएं।
को-ऑर्ड सेट
आजकल को-ऑर्ड आउटफिट काफी ट्रेंड में है, इसमें आपको वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़े मिल जाएंगे। होली पार्टी के लिए आप फ्लोरल प्रिंट को चुन सकती हैं। को-ऑर्ड लुक को थोड़ा स्टाइलिश अंदाज देने के लिए इसके साथ फैंसी एक्सेसरीज क्लब करें । इस तरह के आउटफिट के साथ लाइट मेकअप ही सही रहेगा।
व्हाइट टॉप और जींस
कैजुअल और सिंपल लुक के लिए व्हाइट टॉप के साथ जींस पहनना परफेक्ट रहेगा। यह लुक होली पर सबसे आसान और कंफर्टेबल होता है। जींस के साथ लॉन्ग व्हाइट कुर्ता, शॉर्ट कुर्ती या सिंपल व्हाइट टॉप पहन सकती हैं। पैरों में स्नीकर्स या फ्लैट सैंडल पहनें। आप चाहें तो
बालों में स्कार्फ या हेयरबैंड लगा सकती हैं।