पहले लगवाई संगम में डुबकी फिर कर दिया पत्नी का मर्डर, हत्या के बाद बच्चाें से कहा - कुंभ में खो गई तुम्हारी मां

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 07:51 PM (IST)

नारी डेस्क: एक औरत माता- पिता के बाद सबसे ज्यादा विश्वाश अपने पति पर करती है। शादी के बाद उसकी जिंदगी में पति से बढ़कर कुछ नहीं होता लेकिन आज हम ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे जानकार हर एक महिला के मन में यह सवाल जरूर उठेगा कि वह इस दुनिया में किस पर भरोसा करे? एक पति ने महाकुंभ के नाम पर ऐसा घिनौना काम किया जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते । अपने पत्नी को मारने के लिए इस इंसान ने सारे हदें पार कर दी। 

 

यह भी पढ़ें: ‘चटोरी रजनी’ का दर्द समझ सकते हैं ये सेलेब्स


दिल्ली के रहने वाले अशोक बाल्मीकि व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए कई अन्य श्रद्धालुओं की तरह प्रयागराज का दौरा किया। उसने त्रिवेणी संगम पर उनकी तस्वीरें और वीडियो भी लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। रात होते-होते दंपत्ति एक लॉज में ठहर गए और अशोक ने अपनी पत्नी मीनाक्षी से वादा किया कि वह अगली सुबह उन्हें पवित्र स्नान के लिए ले जाएगा। अगले दिन मीनाक्षी का खून से लथपथ शव उनके कमरे में मिला और अशोक कहीं नहीं दिखे। इस बीच, उनके बच्चों को बताया गया कि मीनाक्षी महाकुंभ मेले में "खो गई" है। 
 

यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! C Section के दौरान डॉक्टरों ने पेट में छोड़ दी पट्टी
 

पुलिस के अनुसार, दंपत्ति झूंसी इलाके में एक लॉज में ठहरे थे। लॉज मालिक ने दंपत्ति को 500 रुपये में कमरा देने की पेशकश की, लेकिन उनसे पहचान पत्र नहीं मांगा। रात में अशोक ने मीनाक्षी की धारदार हथियार से बाथरूम में हत्या कर दी और कमरे से निकल गया। पुलिस के अनुसार, अशोक ने अपने बच्चों को बताया कि उसने महाकुंभ मेले में अपनी पत्नी को खो दिया है। पुलिस के लिए अशोक को ट्रैक करना एक समस्या थी क्योंकि लॉज मालिक ने दंपति के पहचान पत्र नहीं मांगे थे। लेकिन पुलिस को इस मामले में एक सफलता तब मिली जब मीनाक्षी का बेटा 21 फरवरी को अपनी मां की तलाश में प्रयागराज पहुंचा। उसने झांसी पुलिस को उसकी तस्वीर दिखाई और बताया कि वह दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने के बाद कुंभ में लापता हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें: इस प्रसिद्ध शिव मंदिर में VIP दर्शन बंद
 

 पुलिस बेटे को प्रयागराज के एक शवगृह में ले गई, जहां उसने अपनी मां के शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने बेटे से अशोक को फोन करवाया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। अशोक ने मीनाक्षी को प्रयागराज आने के लिए राजी करने, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें लेने और लॉज में ठहरने की योजना बनाई, जिसका मकसद आखिरकार उसकी हत्या करना था। अशोक ने पुलिस को बताया कि वह एक महिला के साथ अपने प्रेम संबंध को लेकर मीनाक्षी के साथ बार-बार होने वाले झगड़ों से तंग आ चुका था। उसने यह भी कहा कि उसने अपने बेटों से कहा था कि संगम पर उनका वीडियो अपलोड करने के बाद उनकी मां कुंभ से लापता हो गई है। उसने जानबूझकर ऐसा लॉज ढूंढा जहां कोई उसका पहचान पत्र न मांगे और वह आसानी से अपराध कर सके और भाग सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static