भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी आग, मची अफरा- तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 10:32 AM (IST)
नारी डेस्क: बुधवार सुबह नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि शंकर प्रसाद के आवास पर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, दिल्ली फोरेंसिक टीम के साथ तीन फायर इंजन घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। किसी नुकसान की खबर नहीं है ।
यह भी पढ़ें: Protein का खजाना है खिचड़ी, इसके आगे हर डिटॉक्स ट्रेंड है फेल
यह तुरंत पता नहीं चल पाया कि घटना के समय पटना साहिब के सांसद घर पर थे या नहीं। डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि प्रसाद के आवास पर आग लगने की सूचना सुबह करीब आठ बजकर पांच मिनट पर मिली। आग घर के एक कमरे में रखे फर्नीचर में लगी थी। उन्होंने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं और सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद थी।
यह भी पढ़ें: कृति सेनन की बहन की रिसेप्शन में सज-धज कर पहुंचे सितारे
पिछले हफ्ते, राष्ट्रीय राजधानी में कापसहेड़ा राजोकरी सीमा के पास एक प्लास्टिक और पॉलीथीन के गोदाम में भीषण आग लग गई थी, जिससे आसपास के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके भी प्रभावित हुए थे। अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 4:30 बजे घटना की जानकारी मिली और तुरंत टीमों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने में 24 फायर टेंडर लगाए गए थे, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि काबू पा लिया गया था।

