फराह खान ने होली को बताया “छपरियों का त्योहार”, Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट ने ठोका केस

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 09:34 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान हिंदू त्योहार होली के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी कर विवादों में फंस गई है। उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद जांच के दायरे में आ गई हैं। उन्होंने होली को “छपरियों का त्योहार” कहा था जिसके देश भर में विरोध हो रहा है। 

PunjabKesari

'बिग बॉस 13' में नजर आने वाले हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास फातक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के जरिए फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।  20 फरवरी को टेलीविजन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह ने विवादित बयान दिया था। 

PunjabKesari

शिकायत में  दावा किया है कि खान ने होली को “छपरियों का त्योहार” कहा, एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे व्यापक रूप से अपमानजनक माना जाता है। हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि खान की टिप्पणी ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।

PunjabKesari
शिकायत में कहा गया कि पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए 'छपरी' शब्द का उपयोग अत्यधिक अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना है।" फराह खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फराह खान, जो वर्तमान में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज हैं, ने होली के त्यौहार के बारे में एक टिप्पणी की, जिसने नेटिज़ेंस के बीच तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया। उन्होंने कहा- "होली सभी छपरी लोगों का पसंदीदा त्यौहार है।" जो लोग नहीं जानते, उनके लिए "छपरी" शब्द एक जातिवादी गाली माना जाता है। खान को इसके लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static