कानों से लेकर सिर तक सजी डायमंड ज्वेलरी पहन रेड कार्पेट पर उतरी Farhana Bodi
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 05:02 PM (IST)
इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। इस फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बी-टाउन सेलेब्स का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहा है। साल 2023 के कान्स में कई बी-टाउन एक्ट्रेस ने भी डेब्यू किया है। बी-टाउन एक्ट्रेस के अलावा कान्स के रेड कार्पेट पर कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और आर्टिस्टस ने भी अपने फैशन का जलवा बिखेरा है। वहीं इस बार रेड कार्पेट पर दुबई की सोशल मीडिया स्टार फरहाना बोदी ने भी अपना जलवा बिखेरा है।
लुक से ज्यादा ज्वेलरी ने बटोरी लाइमलाइट
फरहाना ने कान्स में लेमन कलर का ऑफ शॉल्डर रफल गाउन कैरी किया था। गाउन की खासियत यह थी कि इसके पीछे 3 मीटर की लंबी ट्रेल लगी थी। बालों में बन बनाकर कानों में ईयररिंग्स कैरी करके फरहाना ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया था।
लेकिन फरहाना के लुक से ज्यादा उनके द्वारा पहने गए कानों में ईयररिंग्स और ज्वेलरी ने ज्यादा लाइमलाइट लूटी। आपको बता दें कि फरहाना ने रेनु ऑबेरॉय की लग्जरी ज्वेलरी कैरी की थी।
शंगारी ला ईयर कटऑफ ईयररिंग्स उनके लुक को और भी फ्लॉरिश कर रहे थे। आपको बता दें कि रेनु ऑबेरॉय ने यह ज्वेलरी स्पेशल कान्स के लिए तैयार की थी।
ऑवरऑल लुक में फरहाना ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी ज्वेलरी से खूब सुर्खियां बटौरी।