"सदियों में एक...एक युग का अंत..."अरिजीत सिंह ने सिंगिंग से रिटायरमेंट लेकर करोड़ों फैंस का तोड़ा दिल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 09:00 AM (IST)
नारी डेस्क: संगीत के उस्ताद अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से चौंकाने वाले रिटायरमेंट ने फैंस और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को दुखी कर दिया है। अरिजीत आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, पर मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की जिसकी शायद किसी को उम्मीद ही नहीं थी। अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ के लिए जाने जाने वाले, सिंह के गाने सभी उम्र के लोगों को पसंद आए हैं।

अरिजीत ने अपने पोस्ट में लिखा- "नमस्ते, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं आप सभी को इतने सालों तक श्रोताओं के रूप में इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब से प्लेबैक गायक के रूप में कोई नया काम नहीं लूंगा। मैं इसे खत्म कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर था,"। अरिजीत के मैसेज शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस ने कमेंट्स में सदमे, दुख और उनसे अपने फैसले पर फिर से सोचने की गुहार लगाई।

जब लोगों ने सिंगर से इसका कारण पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि न तो यह फैसला जल्दबाजी में लिया है और ना ही यह किसी एक घटना के कारण लिया गया है। उन्होंने लिखा- 'इसका सिर्फ एक कारण नहीं है, इसके कई पहलू हैं, और मैं काफी समय से इस पर विचार कर रहा था। आखिरकार, मैंने हिम्मत जुटा ली।' अरिजीत सिंह ने यह भी लिखा कि वह आगे आने वाले वक्त में नए आर्टिस्टों के लिए जगह बनाना चाहते हैं, और प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने का उनका एक कारण यह भी है।
रैपर बादशाह ने कमेंट किया- "सदियों में एक,"। एक फैन ने कमेंट किया- "हम आपकी आवाज़ के बिना बॉलीवुड गानों की कल्पना नहीं कर सकते," । अन्य ने लिखा- "एक युग का अंत"। सिंगर अमाल मलिक ने कमेंट किया- यह सुनकर बहुत खोया हुआ महसूस कर रहा हूं...मुझे समझ नहीं आ रहा है लेकिन मैं आपके फैसले का सम्मान करता हूं! बस इतना जान लो कि मैं था, हूँ और हमेशा @arijitsingh का फैन रहूंगा। अगर बात यहीं तक है, तो इसमें कोई शक नहीं कि तुम्हारे बिना फिल्म संगीत कभी पहले जैसा नहीं रहेगा मेरे भाई। तुम्हारे ज़माने में पैदा होने के लिए शुक्रगुजार हूं" ।
सिंगर बी प्राक ने कमेंट किया- "ज़िंदगी भर के लिए फैन"। अरिजीत एक कंपोज़र, म्यूज़िक प्रोड्यूसर और इंस्ट्रूमेंटलिस्ट भी हैं। उन्होंने 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लेकर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2011 में फिल्म मर्डर 2 के गाने फिर मोहब्बत से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। उन्हें 2013 में आशिकी 2 के गाने "तुम ही हो" की रिलीज़ के साथ ज़्यादा पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। पिछले कुछ सालों में, उन्होंने कई मशहूर गानों को अपनी आवाज़ दी है, जिनमें 'तुम ही हो', 'छन्ना मेरेया', 'अगर तुम साथ हो', 'राबता', 'केसरिया', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'तेरा यार हूँ मैं', 'तुझे कितना चाहने लगे' और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'ओ रोमियो' का 'हम तो तेरे ही लिए थे' शामिल हैं।

