फैंस ने दिए सिद्धार्थ और कियारा के बेबी के लिए सबसे प्यारे नाम, इंटरनेट पर वायरल
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 03:26 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस समय लाइमलाइट में हैं। हाल ही में इस कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को खुशखबरी दी कि वे पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। जैसे ही इस कपल की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई, वैसे ही फैंस उनके बच्चे के नाम के लिए सुझाव देने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम के सुझाव
इस बीच, पिंकविला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा के बच्चे के लिए कुछ नाम सजेस्ट किए गए थे। इसके बाद यूजर्स ने भी इस पोस्ट पर अपने कमेंट्स दिए। कुछ यूजर्स ने नामों में मजाक करते हुए "किड", "सियारा", "स्किड" और "सिरा" जैसे नाम सुझाए। एक यूजर ने तो "किसी" और "किड" नाम भी दिए। सोशल मीडिया पर इस चर्चा का दौर अभी भी जारी है और लोग खुशी से इन नामों पर अपनी राय दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: DRI ने किया खुलासा, Ranya Rao के शरीर पर मिले फिजिकल एब्यूज के निशान
सिद्धार्थ और कियारा की शादी
सिद्धार्थ और कियारा ने 2023 में फरवरी महीने में शादी की थी, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज को फैंस ने खूब पसंद किया था। शादी के बाद से ही दोनों कपल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है।
सिद्धार्थ का कियारा का ख्याल रखना
हाल ही में, जब कपल ने अपने पेरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर की, तब उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सिद्धार्थ अपनी पत्नी कियारा का ख्याल रखते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आया और दोनों को लेकर फैंस का प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है।