मिस यूनिवर्स Harnaaz का लहंगा लुक आया फैंस को पसंद, जानिए क्यों खास थे उनके Outfits
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 03:45 PM (IST)
हरनाज कौर संधू के 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज भारत लाने से आज पूरा देश खुशी से झूम उठा है। उन्होंने 80 लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। हरनाज मिस यूनिवर्स होने के साथ-साथ यह खिताब जीतने वाली भारत की तीसरी महिला भी है। हरनाज ने जहां अपने एक सवाल से जजों का दिल जीता वहीं उनकी कॉस्ट्यूम फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। सिर्फ उनका विनिंग गाउन ही नहीं बल्कि मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के लिए उनके हर लुक की तारीफ हो रही हैं। इसी प्रतियोगिता के दौरान हरनाज ट्रेडिशनल ब्राइडल लहंगे में नजर आईं थी। उनका यह लुक खूब सूर्खियां बटौर रहा है।
हरनाज का लहंगा लुक
दरअसल, उनका यह पिंक लहंगा भारत की फेमस डिजाइनर अभिनव मिश्रा @abhinavmishra_ ने डिजाइन किया था, जो हरनाज की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। उन्होंने यह नेशनल कॉस्ट्यूम भारत को समर्पित किया था, जिसके मुख्य एलिमेंट मिरर और अम्ब्रेला है। गुलाबी रंग की इस नेशनल कॉस्ट्यूम में वह भारतीय रानी लग रही हैं।
लहंगे के ऊपर मिरर वर्क किया गया था, जिसे 'अबला भारत कढ़ाई' भी कहा जाता है। साथ ही हरनाज को इसके साथ राउंड शेप नेकलाइ व फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना गया था, जिसे ऊपर मिरर वर्क और हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई थी। माथे पर लगी माथा पट्टी, चौकर स्टाइल रानी हार और कानों में हैवी झुमके हरनाज तो भारतीय दुल्हन वाला लुक दे रहे थे। साथ ही उन्होंने हाथों में मोती डिजाइन वाले कड़े और उंगली में ओवरसाइज्ड रिंग भी पहनी हुई थी।
हरनाज का ईवनिंग गाउन
ईवनिंग गाउन कॉम्पिटिशन के लिए हरनाज को भारतीय डिजाइनर जोड़ी पंकज-निधि का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनाया गया था। इसके ऊपर मोल्टेन एप्लिक डीटेलिंग की गई थी, जो गाउन की खूबसूरत को और भी बढ़ा रही थी।
हरनाज का फाइनल विनिंग गाउन
उन्होंने इसकी तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से शेयर करते हुए लिखा, "मेरी यह नेशनल कॉस्ट्यूम एक महिला का रॉयल विजुअल रिप्रेटेशन है, जो एक भारतीय रानी को दर्शाता है। इसके साथ ज्वैलरी उन्होंने @curiocottagejewelry की पहनी थी वहीं, कस्टम मेड छतरी @rezachirag द्वारा डिजाइन की गई थी, जिसके ऊपर मिरर टैस्सेल्स लगी हुई थी।
फिनाले राउंड की बात करें तो इस दौरान हरनाज ने ट्रांसवुमन सायशा शिंदे का पंजाबी 'फुलकारी' वाला गाउन पहना था। उनका यह गाउन ट्रेडिशनल को मोडर्नाइज़ करते तैयार किया गया था, जो अब विनिंग सिम्बल भी बन चुका है।